featured राजस्थान

जैसलमेर: कोरोना नियम तोड़ने पर कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश पर कटे चालान

jaisalmaer जैसलमेर: कोरोना नियम तोड़ने पर कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश पर कटे चालान

जैसलमेर। शहर में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कोरोना गाईडलाइन का पालना न करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। बेवजह घूमते लोगों के काटे चालान, मास्क का प्रयोग करने एवं घरों में रहने वालों को समझाया गया।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों पर टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को अनुशासन पखवाड़े के तहत जैसलमेर शहर का भ्रमण किया एवं गैर अनुमत व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो खुले पाये गये उनको बंद करवाया गया।

देश भर में कॉरोना तेजी से पांव पसार रहा है कोराना के नए वेरिएंट से कोराना ग्रसित लोगों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। अब सीमावर्ती जिले जैसलमेर में भी कोविड के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहें हैं विगत तीन दिनों में 200से ऊपर एक्टिव केस दर्ज हुए हालांकि राज्य सरकार ने तीन दिन के कर्फ्यू के बाद आगामी 3 मई तक अनुशासन सप्ताह लागू कर आमलोगों को घरों में रहने की नसीहत दी है।

जैसलमेर जिले में भी आज प्रशासन सख्त नजर आया जैसे ही पता लगा व्यापारियों नए दुकाने खोल दी है चौराहों पर भीड़ जमा है ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सक्रिय रहा और शहर के व्यस्ततम हनुमान चौराहा से लेकर गोपा चोक तक पैदल ही सख्ताई देखी गई।

पुलिस ने जमकर चालान काटे एवं आमजन को मास्क लगाकर अपने जरूरी काम करने एवं घरों तक रहने की हिदायत दी गई। वहीं दूसरी ओर जैसलमेर शहर में जिला टास्क फोर्स की टीम ने अनुशासन पखवाड़े की पालनापालना के तहत शहर का किया भ्रमण, कर्फ्यू पालना की स्थिति देखी।

जिला टास्क फोर्स की टीम कोविड-19 जिला प्रभारी अनुराग भार्गव के नेतृत्व में तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचाल, आयुक्त नगर परिषद शशिकान्त शर्मा ने शहर में बाजारों में घूमकर निरीक्षण किया एवं इसके अन्तर्गत संचालित पायी गयी गैर अनुमत गतिविधियों को बन्द कराया एवं लोगों को अनुशासन पखवाड़े के तहत लगाये गये प्रतिबंधों की पालना करने का आहवान किया वहीं प्रेरित किया कि वे बिना मास्क पहने हुए घर से बाहर नहीं निकलें, सामाजिक दूरी बनाये रखें एवं बार-बार हेण्ड सेनेटाइज करते रहे।

अवहेलना पर जुर्माना राशि वसूल

भ्रमण के दौरान टीम ने गैर अनुमत एवं कोरोना गाईडलाइन की अवहेलना करने पर निरीक्षण के दौरान 6 दुकानों को सीज किया एवं उन्हें नोटिस जारी किये। उन्होंने शहर में कपड़े की दुकान खुली पायी जाने एवं वहां पर ग्राहक अधिक होने एवं सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर उसको भी सीज किया। भ्रमण के दौरान कोरोना गाईडलाइन की अवहेलना करने वाले 16 व्यक्तियों से 2900 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की।

नरेश सोनी, जैसलमेर, राजस्थान

Related posts

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंदी ने दी ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Shailendra Singh

पेरिस में एक इमारत में शक्तिशाली विस्फोट में 2 दमकल कर्मी और स्पेन की एक महिला की मौत

Rani Naqvi

गुजरात दौरे के दूसरे दिन भी मंदिर के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, उसी शहर में अमित शाह भी होंगे

Rani Naqvi