featured देश राज्य

गुजरात दौरे के दूसरे दिन भी मंदिर के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, उसी शहर में अमित शाह भी होंगे

rahul gandhi gujarat visit

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी इस कदर बढ़ गई है कि न तो बीजेपी गुजरात से दूर होना चाहती है और ही कांग्रसे गुजरात को छोड़ना चाहती है। जिसके चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं और रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। रविवरा का दिन इस लिए खास है कि राहुल गांधी और बीजेपी अध्याक्ष अमित शाह दोनों ही बनारसकांठा में होंगे। राहुल गांधी वहां मंदिर के दर्शन करेंगे और साथ रैलियों को भी संबोधित करेंगे। जबकि अमित शाह का प्लेन इससे हटकर है। वो यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

rahul gandhi gujarat visit
rahul gandhi gujarat visit

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी सूबे के ताबड़तोड़ दौरे पर हैं क्योंकि वो विधानसभा चुनीव में अपनी तरफ से कई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बीते शनिवार को राहुल तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात आए हैं। इस बार राहुल उत्तर गुजरात का दौरा कर रहे हैं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है। राहुल ने अपने दौरे की शुरूआत मंदिर के दौरे से कि सबसे पहले उन्होंने गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए वहां वो करीब 15 मिनट रूके। मंदिर में उन्होंने पहले तिलक लगाकर पूजा अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। राहुल के मंदिर दौरे के दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

वहीं राहुल गांधी के मंदिर दौरें ने गुजरात की राजनीति को भड़काने में तेल का काम किया है। सत्तारुढ़ बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ये सब सिर्फ और सिर्फ वोटों की खातिर कर रही है। कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि धर्म पर सिर्फ बीजेपी का ‘पेटेंट’ नहीं है। कांग्रेस दूसरे दिन के दौरे की शुरूआत भी मंदिरों से ही करेगी।

Related posts

लॉकडाउन में अक्षय तृतीय पर कैसे खरीदें सोना?

Mamta Gautam

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कई ठिकानों पर सीबीआई छापे

shipra saxena

केरलः किरण रिजीजू के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

mahesh yadav