मनोरंजन

सुपर फाइट लीग से जुड़ीं जैकलीन फर्नांडीज, गोवा पायरेट्स की बनी ब्रांड एंबेसडर

spo 14 सुपर फाइट लीग से जुड़ीं जैकलीन फर्नांडीज, गोवा पायरेट्स की बनी ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज देश में पहली बार आयोजित हो रही सुपर फाइट लीग (एसएफएल) की फ्रेंचाइजी गोवा पायरेट्स की ब्रांड एंबेसडर बनाई गई हैं। गोवा पायरेट्स ने शुक्रवार को जैकलीन के अलावा उनके भाई रेयान फर्नांडीज और ऑस्ट्रेलियन रेसलर वारेन फर्नांडीज को अपना सह मालिक बनाए जाने की घोषणा की है।

spo 14 सुपर फाइट लीग से जुड़ीं जैकलीन फर्नांडीज, गोवा पायरेट्स की बनी ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि जैकलीन से पहले बॉलीवुड के तीन सितारे अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, टाइगर श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी लीग से जुड़ चुके हैं। 20 जनवरी से भारत में पहली बार शुरू हुई इस मिक्सड मार्शल आर्ट लीग में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की टीम मुंबई मैनिएक्स, अर्जुन रामपाल की दिल्ली हीरोज, सलीम और सुलेमान की यूपी नवाब्स, रणदीप हुड्डा की हरियाणा सुल्तांस और टाइगर श्रॉफ की बेंगलुरू टाइगर्स सहित कुल आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग को ब्रिटिश कारोबारी बिल दोसांज और ब्रिटेन के दो बार के विश्व चैंपियन प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान ने भारत में लांच किया है।

जैकलीन ने लीग से जुड़ने के बाद कहा, ”मैं बेहद खुश हूं कि ऐसे खेल के समर्थन का मौका मिला। यह एक शानदार खेल है और महिलाओं को सशक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। इसके लिए मैं बिल दोसांज और प्रशांत शाह का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने भारत में इस लीग की शुरुआत की।’’ गोवा को अपने पहले मैच में बेंगलुरू टाइगर्स के हाथों 11-16 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम को अब अपना अगला मैच 4 फरवरी को मुंबई मैनिएक्स से और 12 फरवरी को गुजरात के खिलाफ खेलना है। लीग का फाइनल 25 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।

Related posts

फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

kumari ashu

विकास दुबे एनकांउटर पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन, जाने किसने क्या कहा 

Rani Naqvi

जानिए किस बात से दुखी रजनीकांत नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

Anuradha Singh