featured मनोरंजन

फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

dangal 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

मुंबई। 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में इस बार आमिर खान की फिल्म दंगल का बोलबाला है। आमिर की फिल्म के आगे सभी फिल्में फिकी पड़ गई है। ‘दंगल’ की झोली में तीनों बड़े अवॉर्ड गए है। महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाने वाले आमिर को बेस्ट एक्टर, नितेश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और ‘दंगल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया है।

alia bhatt फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

आलिया बनी बेस्ट एक्ट्रेस

‘उड़ता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ के लिए आलिया भट्ट को बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर दो नॉमिनेशन मिले थे। आलिया ने ‘डियर जिंदगी’ के साथ बाजी मारी है। ‘नीरजा’ में नीरजा भनोत का किरदार निभाने वाली सोनम कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया है।

dangal 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

अवॉर्ड की लिस्ट

बेस्ट एक्टर- आमिर खान, दंगल के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट, उड़ता पंजाब के लिए
बेस्ट फिल्म- दंगल
बेस्ट डायरेक्टर- नीतेश तिवारी, दंगल के लिए
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म- नीरजा
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर- शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब के लिए), मनोज वाजपेयी (अलीगढ़ के लिए)
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस- सोनम कपूर, नीरजा के लिए
बेस्ट एक्टर इन ए शॉर्ट फिल्म- मनोज वाजपेयी, तांडव के लिए
बेस्ट शॉर्ट फिल्म पीपल्स च्वाइस- खामखा
बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- चटनी

बेस्ट एक्ट्रेस इन शॉर्ट फिल्म- टिस्का चोपड़ा, ‘चटनी’ के लिए
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- अश्विनी तिवारी, ‘नील बट्टे सन्नाटा’ के लिए

बेस्ट डायलॉग- रितेश शाह, ‘पिंक’ के लिए
बेस्ट स्क्रीनप्ले- शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लन को, ‘कपूर एंड सन्स’ के लिए

बेस्ट म्यूजिक अलबम- प्रितम को ‘ऐ दिल है मुश्किल के लिए’
बेस्ट गीतकार- अमिताभ भट्टाचार्य को, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गीत के लिए
बेस्ट गायक- अरिजित सिंह, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए
बेस्ट गायिका- नेहा भसीन, जग घुमेया (सुल्तान)

फिल्म फेयर आरडी बर्मन अवार्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट- अमित मिश्रा, बुलैया (ऐ दिल है मुश्किल) के लिए अवॉर्ड मिला है।

Related posts

आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबने से 5 छात्र समेत शिक्षक की मौत

Rahul

अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते हुई 1 लाख मौतें, भारतीय मौतों का आंकड़ा क्यों छिपा रहा अमेरिका?

Mamta Gautam

मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

bharatkhabar