featured Science देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

ISRO Launch SSLV-D2: इसरो के छोटे रॉकेट SSLV-D2 का लॉन्च सफल, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट करेगा स्थापित

FolKv0gaYAoqfYi ISRO Launch SSLV-D2: इसरो के छोटे रॉकेट SSLV-D2 का लॉन्च सफल, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट करेगा स्थापित

ISRO Launch SSLV-D2: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने छोटे रॉकेट SSLV-D2 को लॉन्च किया। ये लॉन्च श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Women T20 World Cup 2023 Schedule: आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानें मुकाबलों की शेड्यूल

इस रॉकेट का लॉन्च शनिवार यानी 10 फरवरी की सुबह 9.18 बजे हुआ। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि हमने एसएसएलवी-डी1 में आने वाली समस्याओं का विश्लेषण किया और फिर जरूरी सुधार किए। इस बार लॉन्च व्हीकल को सफल बनाने के लिए उन्हें बहुत तेज गति से लागू किया गया।’

इन तीन सैटेलाइट छोड़ेगा रॉकेट
इसरो ने बताया था कि नया रॉकेट अपनी 15 मिनट की उड़ान के दौरान तीन सैटेलाइट – इसरो के EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris ‘Janus-1 और चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप SpaceKidz’s AzaadiSAT-2 को 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास करेगा।

120 टन का है SSLV
SSLV एक 34 मीटर लंबा, 2 मीटर डायामीटर वाला व्हीकल है, जिसका वजन 120 टन है। रॉकेट को एक वेग टर्मिनल मॉड्यूल के साथ कॉन्फिगर किया गया है। SSLV की पहली टेस्ट फ्लाइट पिछले साल 9 अगस्त को विफल रही थी।

कुल वजन 175.2 किलोग्राम
एसएसएलवी-डी2 का कुल वजन 175.2 किलोग्राम है, जिसमें ईओस सैटेलाइट का वजन 156.3 किलोग्राम, Janus-1 का वजन 10.2 किलोग्राम और AzaadiSat-2 का वजन 8.7 किलोग्राम है। इसरो के अनुसार, एसएसएलवी रॉकेट की लागत करीब 56 करोड़ रुपये है।

Related posts

लखनऊ में बढ़ाई गई कोविड हेल्पलाइन नंबर की संख्या

Aditya Mishra

पीएम मोदी से मिले NCP प्रमुख शरद पवार, करीब एक घंटे तक चली बातचीत

pratiyush chaubey

आईएमए में मोदी ने सैन्य कमांडरों को किया संबोधित, सेना के आधुनिकीकरण पर दिया जोर

kumari ashu