यूपी

गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन

WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.48 AM 1 गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन

अमित गोस्वामी गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन

 

अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन रेलवे स्टेशन के समीप कुंजेरा मार्ग पर जी एम नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से तीन दिवसीय निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े

ISRO Launch SSLV-D2: इसरो के छोटे रॉकेट SSLV-D2 का लॉन्च सफल, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट करेगा स्थापित

 

जिसमें प्रसिद्ध यूरोजोलिस्ट डॉ संजय अग्रवाल, ने शिविर की जानकारी देते हुये बताया, कि 11 फ़रवरी शनिवार को मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा ह्रदय,एवं हड्डियों तथा ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, जैसे अन्य रोगों की जांच कराई जाएंगी। जिसमें दवाई भी फ्री उपलब्ध होंगी। वही 12 फरवरी को डॉ संजय अग्रवाल, पूर्व मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के यूरोलॉजी विशेषज्ञ तथा वर्तमान में आर एस स्टोन किडनी लेजर हॉस्पिटल मथुरा के वरिष्ठ यूरो सर्जन के द्वारा किडनी प्रोस्टेट, पथरी, पेशाब, से संबंधित कोई भी परेशानियों का इलाज एवं परामर्श दिया जाएगा। डॉ अभिषेक चौधरी, एम डी फिजीशियन के द्वारा सांस लेने में परेशानी बीपी, थायराइड, शुगर बुखार, आदि की बीमारियों को देखा जाएगा। उसके बाद सोमवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हरेंद्र सिंह,तथा डॉ एकता थडानी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा देंगे ।

WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.50 AM 1 गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.50 AM गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.49 AM 1 गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.49 AM गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.48 AM 2 गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.48 AM 1 गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.48 AM गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन WhatsApp Image 2023 02 09 at 10.52.46 AM गोवर्धन में पहली बार लगेगा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट जांच शिविर, तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन

 

पैरामेडिकल कॉलेज के निर्देशक बिंदेश दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में गरीबों का निशुल्क उपचार सेवा में शामिल है। क्षेत्रीय लोगों की आवश्यकता को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिट हर रविवार को रखी गई है। जिसमें ब्रजवासियों को उपचार सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। अनार देवी प्यारे लाल चैरिटेबल संस्था द्वारा जी एम हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है और गोवर्धन तहसील के आसपास के सभी लोगों को मात्र ₹10 में फिजिशियन द्वारा परामर्श दिया जाएगा। अन्य सुविधाएं जैसे एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, ईसीजी, ऑपरेशन थिएटर,आईसीयू, जनरल बेड, प्राइवेट बेड, फिजियोथैरेपी, डेंटल, आदि सुविधाएं बहुत कम मूल्य में उपलब्ध कराई जाएंगी वही बबलू शर्मा, पवन शर्मा,सोनू ,आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिश जारी

bharatkhabar

छत्तीसगढ़ः चुनावी सभा में दहाड़े योगी, कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

mahesh yadav

भावात्मक रूप से जनता को ब्लैकमेल कर रहे पीएम मोदी : मायावती

Anuradha Singh