Breaking News उत्तराखंड देश

आईएमए में मोदी ने सैन्य कमांडरों को किया संबोधित, सेना के आधुनिकीकरण पर दिया जोर

MODI 3 आईएमए में मोदी ने सैन्य कमांडरों को किया संबोधित, सेना के आधुनिकीकरण पर दिया जोर

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में पहली बार आयोजित संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस(सीसीसी) में भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर देश की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सैन्य कमांडरों के साथ विस्तृत विचार- विमर्श किया। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सेना के आधुनिकीकरण में तेजी लाने का आह्वान किया।

modi आईएमए में मोदी ने सैन्य कमांडरों को किया संबोधित, सेना के आधुनिकीकरण पर दिया जोर

चुनाव आयोग की सशर्त अनुमति के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई बहुप्रतीक्षित कॉन्फ्रेंस को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई। देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को देखते हुए मीडिया को इससे दूर रखा गया और प्रेस ब्रीफिंग से भी परहेज किया गया। सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार कॉन्फ्रेंस में उच्च रक्षा प्रबंधन में सुधार की जरूरत पर जोर दिया गया। सूत्रों के अनुसार करीब छह घंटे चली कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और रक्षा मंत्रालय की ओर से चीफ ऑफ स्टाफ समिति के स्थायी चेयरमैन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

modi 2 3 आईएमए में मोदी ने सैन्य कमांडरों को किया संबोधित, सेना के आधुनिकीकरण पर दिया जोर

यह पद सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख के बराबर होगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कमांडर्स के साथ चर्चा में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ संबंध, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात और सुमद्री सीमा पर चीन के साथ संबंधों का मामले भी उठे। इससे पहले सुबह करीब नौ बजे पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट और यहां से हेलीकॉप्टर से आईएमए पहुंचे। आईएमए में उन्होने सबसे पहले शहीद स्मारक पर ष्षहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद मोदी आईएमए के चेटवुड ड्रिल स्क्वायर पहुंचे। यहां थल सेना, वायु सेना व नौसेना की संयुक्त टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी।

Related posts

उत्तराखंड: प्रकाश पंत ने जी.एस.टी. परिषद की बैठक में लिया हिस्सा

Ankit Tripathi

केंद्र की बड़ी रकम वापस करने के लिये फडनवीस बने थे सीएम: भाजपा सांसद

Trinath Mishra

तीन तलाक पर मोदी के बयान को ओवैसी ने बताया प्रपंच

bharatkhabar