featured Breaking News देश

रेल हादसे के पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

train accident 2 रेल हादसे के पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार देर रात हुए हीराखंड एक्सप्रेस हादसे के बाद से प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। इस बीच, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। वहीं, घायलों और गंभीर घायलों के लिए क्रमश: 25000 और 50000 रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।

train accident 2 रेल हादसे के पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

हादसे की जांच और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूर्वी तट के रेलवे अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें हादसे में चूक और राहत की तत्परता की समीक्षा की जाएगी।

वहीं, घायलों को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग की गई है, ताकि गंभीर घायलों को राजगढ़ा से विजाग भेजा जा सके। आंध्र प्रदेश की मंत्री मृणालिनी ने इस दौरान हादसे के घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। जबकि आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Related posts

लखनऊ: अखिलेश यादव ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा यूपी में दो सरकारें चल रही है, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण, मुस्लिम करा रहा मंदिर का जीर्णोद्धार

Breaking News

पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित तौर पर साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार

Rani Naqvi