featured दुनिया

क्या इसराइल में नेतन्याहू राज होने वाला है खत्म ? कौन हैं नेफ्टाली बेनेट जानिए…

israil क्या इसराइल में नेतन्याहू राज होने वाला है खत्म ? कौन हैं नेफ्टाली बेनेट जानिए...

इसराइल में काफी समय से सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई लगभग तय लग रही है। क्योकि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने आखिरकार नई सरकार बनाने को लेकर सहमति जाहिर कर दी है। इसके बाद अब नेफ्टाली बेनेट का इसराइल का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। नेफ्टाली बेनेट की यामिना पार्टी के पास 6 सीटें हैं।

2 जून तक साबित करना था बहुमत

बता दें कि इस साल मार्च में हुए चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद इसराइल राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने नेतन्याहू को सरकार बनाने और 2 जून तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। नेतन्याहू के तमाम जोड़-तोड़ के बावजूद लिकुड पार्टी अपने सहयोगियों को साध नहीं सकी।

गठबंधन में इसराइल की 8 पार्टियां शामिल

वहीं उनके विरोधी नेता येर लेपिड ने ऐलान किया कि इसराइल की विपक्षी पार्टियों के बीच नई सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गई है। इस नए गठबंधन में इसराइल की 8 पार्टियां शामिल हैं। लेपिड ने बताया कि सहमति के मुताबिक पहले यामीना पार्टी के प्रमुख नेता नेफ्टाली बेनेट प्रधानमंत्री बनेंगे।

गठबंधन में राम पार्टी भी शामिल

गठबंधन में इसराइल में अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली राम पार्टी भी शामिल है। इस समझौते पर दस्तखत करते विपक्षी नेताओं की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एडिट,नेफ्टाली बेनेट और राम पार्टी के मंसूर अब्बास दिखाई दे रहे हैं। इस्राईल में अभी तक के इतिहास में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।

कौन हैं नेफ्टाली बेनेट ?

बता दें कि नेफ्टाली बेनेट इसराइल डिफेंस फोर्सेस की एलीट कमांडो यूनिट सायरेत मटकल और मगलन के कमांडो रह चुके हैं। वहीं साल 2006 में उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद वह नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ बनाए गए। साल 2012 में नेफ्टाली द जुईश होम नाम की पार्टी पर संसद के लिए चुने गए।

Related posts

 फीफा वर्ल्ड कपः नासेर चैडली के इंजुरी टाइम  गोल की बदौलत बेल्जियम ने जापान को हराया

mahesh yadav

Udaipur Murder Case: उदयपुर के नृशंस हत्या पर राहुल गांधी सहित कई दिग्गत नेताओं ने की अपनी प्रतिक्रिया

Rahul

महिला कांस्टेबल का रेप करता रहा मौलवी, फिर भी चुप रही, जाने सच्चाई

Rani Naqvi