खेल featured

 फीफा वर्ल्ड कपः नासेर चैडली के इंजुरी टाइम  गोल की बदौलत बेल्जियम ने जापान को हराया

19 26  फीफा वर्ल्ड कपः नासेर चैडली के इंजुरी टाइम  गोल की बदौलत बेल्जियम ने जापान को हराया

सोमवार को खेले गए फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम में जापान को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। गौरतलब है किबेल्जियम ने मिडफील्डर नासेर चैडली के इंजुरी टाइम “94वें मिनट” में किए गए गोल की  दम पर जापान को शिकस्त दे सका है।

 

19 26  फीफा वर्ल्ड कपः नासेर चैडली के इंजुरी टाइम  गोल की बदौलत बेल्जियम ने जापान को हराया

 

आपको बता दें कि बेल्जियम के चैडली के अलावा बेल्जियम के लिए जान वर्टोंगन “69वें मिनट” और मारोआन फेलानी “74वें मिनट” ने गोल किए। वहीं जापान के लिए गेंकी हारागुची “48वें मिनट” और ताकाशी इनुइ “52वें मिनट” ने गोल किए।

मालूम हो कि रोस्तोव ऐरेना में खेले गए मुकाबले में जापान ने लोगों की सोच से परे धमाकेदार  शुरुआत करते हुए पहले मिनट के अंदर ही मिडफील्डर शिंजी कगावा ने बेल्जियम के बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया।

लेकि कगाव गेंद को गोल में डालने पर असफल रहे। बेल्जियम ने इस झटकें से जल्द ही अपने को संभाला।

10वें मिनट में ड्रेइस मर्टेस को बॉक्स के पास गेंद मिली। लेकन वह गेंद को गोल में नहीं डाल सके

मैच के 25वें मिनट में मर्टेस ने दाईं छोर से बॉक्स में मौजूद स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को पास दिया। जापान के डिफेंडरों ने बॉक्स में लुकाकू को और बेल्जियम शुरुआती बढ़त नहीं बना सकी। तीन मिनट में बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी विंसेंट कॉम्पनी को बॉक्स में केविन डे ब्रूयन ने पास दिया। लेकिन वह हेडर से गोल दागने में असफल रहा।

इंडिया-ए ने वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स 5 विकेट से हराया

जापान ने दूसरे हाफ की अप्रत्याशित शुरुआत की और 48वें मिनट में गाकू शिबासकी ने अपने हाफ में बेल्जियम के खिलाड़ी से गेंद छीनी और गेंकी हारागुची को पास दिया। हारागुची गेंद के साथ शानदार रेस लगाई और बॉक्स के पास दाएं छोर से गोल करके अपने टीम को 1-0 की बढ़त दी।

टूर्नामेंट में पहली बार दो गोल से पिछड़ने वाली बेल्जियम ने संयम बनाए रखा। 69वें मिनट में बेल्जियम को कॉर्नर मिला और बॉक्स में मौजूद लंबे कद के डिफेंडर जाना वर्टोंगन ने हेडर से अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल हासिल किया। 74वें मिनट में चेल्सी से खेलने वाले स्टार फॉरवर्ड ईडन हैजार्ड के पास पर हेडर से गोल करके मारोआन फेलानी ने अपनी टीम बराबरी पर पहुंचा दिया।

10 मिनटों में दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले। जापान का सबसे बड़ी चूक जब 94वें मिनट में जापान को कॉर्नर मिला। लकिन बेल्जियम ने तेज काउंटर अटैक करते हुए नासेर चैडली ने मैच का निर्णायक और जिताऊ गोल किया। क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

कोरोना के चलते दुनिया की जानी मानी कंपनी नीमन मार्कस पर लगेगा ताला दिवालिया घोषित..

Mamta Gautam

नीति आयोग के इस प्लान से देश का बचेगा समय और पैसा..जानिए क्या है वो?

shipra saxena

मैनपुरी: घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या, दुष्कर्म की भी आशंका, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh