featured यूपी

कहीं आपकी गाड़ी में तो नहीं पड़ा यह मोबिल ऑयल, हो जाइए सावधान

कहीं आपकी गाड़ी में आगरा का यह मोबिल आयल तो नहीं पड़ा, हो जाइए सावधान

आगरा: गाड़ी को सड़क पर उतारने से पहले उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान देना होता है। वहीं इंजन के लिए मोबिल ऑयल बहुत महत्वपूर्ण होता है। इंजन को लंबे समय तक मजबूत बनाए रखने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन आगरा का एक मामला आपको परेशान कर देगा।

आगरा के खराब मोबिल ऑयल ने बढ़ाई चिंता

दरअसल खंदौली के पास पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल का बड़ा जखीरा बरामद किया। यहां से जला हुआ मोबिल सस्ते दाम में पूर्वांचल के कई जिलों तक जाता था। इस काले कारोबार के पीछे कई लोग और बड़ी कंपनियां जुड़ी हुई है। मात्र ₹35 में 1 लीटर मिलने वाला यह तेल आपकी गाड़ी की हवा निकाल सकता है। हालांकि ग्राहकों को यह ₹35 का नहीं मिलता, कंपनियां इसे खरीदती हैं। इसके बाद कई गुना दाम बढ़ाकर बाजार में बेचती हैं। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को जेल भेजा है। यह सभी मिलकर नकली मोबिल ऑयल बना रहे थे और उस पर कई बड़ी कंपनियों का लोगो लगाकर, बाजार में अवैध तरीके से बेचा जा रहा था।

पूर्वांचल की गाड़ियों को बनाया निशाना

नकली मोबिल से पूर्वांचल के कई जिलों में गाड़ियों की हालत खराब कर दी है। इनमें कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी तक इसका जाल फैला हुआ है। मात्र ₹35 में जला हुआ तेल खरीद कर ग्राहकों को 300 से ₹350 में बेचा जा रहा था। जले हुए मोबिल ऑयल को तेल साफ करने वाली फैक्ट्रियों से खरीदा जाता था। इसके बाद उसे दोबारा तकनीक का इस्तेमाल करके बाजार में बेचने का काला कारोबार चल रहा था। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि शहर और देहात के इलाकों में इसका दाम अलग-अलग था। इस पर भी पुलिस वालों को शक हुआ, जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई की गई।

Related posts

नए साल पर देश को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, जानें डीसीजीआई ने क्या कहा-

Aman Sharma

हनुमान जयंति पर कैसे करें बजरंग बली को प्रसन्न ? भूलकर भी ना करें ये गलतियां…

pratiyush chaubey

हरियाणा: कांग्रेस का बयान- हमारे संपर्क में BJP-JJP के कई विधायक

Aman Sharma