featured खेल

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स में बनाई जगह

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स मैगजीन में बनाई जगह

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर ही नहीं, उसके बाहर भी रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। पिछले 5 वर्षों से लगातार वह फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना रहे हैं। शीर्ष से 100 खिलाड़ियों की इस सूची में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं।

पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन

साल 2020 में विराट कोहली फोर्ब्स की लिस्ट में 66 वें नंबर पर थे, इस बार उन्होंने सात पायदान ऊपर उठकर 59 वें नंबर पर जगह बनाई है। कमाई जहां पिछले वर्ष 197 करोड़ थी, वहीं इस बार इसमें भी इजाफा देखने को मिला है। विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य विज्ञापन से भी पैसे कमाते हैं। आईपीएल भी उनकी कमाई का एक बहुत बड़ा स्रोत है।

229 करोड़ की कमाई के साथ अव्वल क्रिकेटर

ताजा आंकड़ों में विराट कोहली की कमाई 229 करोड़ रुपए है। ऐसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। विराट क्रिकेट से मिलने वाले वेतन से ₹25 करोड़ और विज्ञापन से लगभग 204 करोड की कमाई कर चुके हैं। साल 2019 में विराट कोहली 100वें स्थान पर थे, उस समय उनकी कमाई 189 करोड़ रुपए थी।

पहले नंबर पर एमएमए के कॉनर मैकग्रेगर

फोर्ब्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर है। जिनकी कमाई 1517 करोड़ रुपये है। वह सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद फुटबॉलर लियोनेल मेसी 919 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो 875 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। फोर्ब्स हर साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अलग-अलग वर्ग के लोगों की सूची बनाती है। पिछले 5 वर्षों से लगातार विराट कोहली इसमें अपनी जगह बना रहे हैं।

Related posts

NEET परीक्षा आज, जानें कैसे कराई जाएगी परीक्षा…

Samar Khan

नोएडा पुलिस ने प्लाटून कमांडर राजीव कुमार को हिरासत में लिया

Trinath Mishra

PM Modi Birthday: 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राहुल गांधी, खरगे ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

Rahul