Breaking News featured देश

इजरायली दूतावास धमाके का ईरानी कनेक्शन!, चिठ्ठी में लिखा… ‘ये तो बस अभी ट्रेलर है’

WhatsApp Image 2021 01 30 at 11.33.01 AM इजरायली दूतावास धमाके का ईरानी कनेक्शन!, चिठ्ठी में लिखा... 'ये तो बस अभी ट्रेलर है'

नई दिल्ली। शुक्रवार शाम देश के राजधानी के वीवीआईपी इलाके में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में नया खुलासा हुआ है। घटनास्थल पर एक चिठ्ठी मिली है जिमसे इस धमाके को ट्रेलर बताया गया है और बदला लेने की बात कही गई। जिसके बाद इसमें इरान कनेक्शन सामने आया है। मौके से मिले लिफाफे में 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी जिक्र है।

 

लिफाफा मिलने के बाद इस घटना के पीछे ईरान कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले साल 2012 में इजरायल की एक कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 ईरानी शामिल थे। ये लोग दिल्ली के पहाड़गंज  के होटल में रुके थे। कार में धमाके के बाद ये लोग ईरान फरार हो गए थे। जांच  एजेंसियों को इन लोगों की अब भी तलाश है।

WhatsApp Image 2021 01 30 at 11.33.01 AM 1 इजरायली दूतावास धमाके का ईरानी कनेक्शन!, चिठ्ठी में लिखा... 'ये तो बस अभी ट्रेलर है'

दरअसल,  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस जगह का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था।  टीम विस्फोट की जांच कर रही है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रही है।  सूत्रों से जानकारी मिली है कि जांच के दौरान पुलिस को एक लेटर बरामद हुआ है।  लेटर में कहा गया है कि ये एक ‘ट्रेलर’ था।  इसमें दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है।  दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां कई जगहों पर जांच के लिए जा रही हैं।  हाल ही में तेहरान के करीब ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन-गन से हत्या की गई थी।  ईरान इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है।

 

एक तरफ जहां इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोबाल ने इजरायल के एनएसए से बात की और घटना की पूरी जानकरी देते हुए। दूतावार की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

 

गौरतलब है कि एक दूतावास ही दूसरे देश में अपने मुल्क का प्रतिनिधित्व करता है। और अगर वो देश इजरायल हो तो यह घटना और भी अहम हो जाती है। क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ अगर कोई शक्ति से लड़ा है तो वो है इजरायल। आतंक से निपटने के लिए उसकी रणनीति और आधुनिक हथियानों की पूरी दुनिया कायल है। इजरायल इस हमले को चैलेंज की तरह लेगा।

 

Related posts

प्रदेश की युवा ताकत को मजबूती दे रहे आकाश पांडेय, अवधी विकास संस्थान ने किया सम्मानित

Aditya Mishra

…तो क्या बच्चों को जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान!

kumari ashu

…नहीं रहें महात्मा गांधी के पोते कनु रामदास गांधी

shipra saxena