featured देश

…तो क्या बच्चों को जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान!

army jasus ...तो क्या बच्चों को जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान!

श्रीनगर। पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हालही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हो गए। इसी बीच भारतीय सेना ने जम्मू संभाग के नौशहरा की सीमा रेखा पर धूम रहे एक पाकिस्तानी लड़के को पकड़ लिया है। शुक्रवार देर रात नौशहरा सैक्टर की नियंत्रण रेखा के पास एक 12 साल के लड़के को घूमते हुए देख तो उसे ललकारा इस पर लड़के ने तुरंत अपने हाथ खड़े कर दिए। सेना ने लड़के को तुरंत पकड़ लिया।

army jasus ...तो क्या बच्चों को जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान!

माना जा रहा है कि वह लड़का राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा से इस पार आया है तथा यह पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है। सेना द्वारा पूछताछ करने पर लड़के की पहचान मुश्ताक अली चौहान निवासी डुंगर पील गांव जिला बिम्बर पाकिस्तान के रूप में हुई है।

इस छोटे से जासूस को पाक सेना की मदद से आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने के रास्तों की जानकारी के लिए भेजा है। सेना ने पूछताछ के बाद मुशताक अली को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है।

आर्मी के सूत्रों की मानें तो 12 साल के बच्चे के एलओसी के पास पकड़े जाने से पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है, पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर में भारतीय फौजों के ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन की बात कहता है। जिस इलाके से बच्चे को पकड़ा गया है, वो हाईली मिलिटराइज्ड जोन कहा जाता है। वहां लैंडमाइन्स हैं, गोलीबारी होती रहती है। ऐसे में किसी बच्चे को उस इलाके में भेजना ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन नहीं है।”

Related posts

धनबाद में खूनी खेल, डिप्टी मेयर को मारी 17 गोलियां

kumari ashu

जाने क्या है महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के बैंकॉक जाने का राज

Rani Naqvi

इस दिवाली भारत-पाकिस्तान सीमा पर नहीं बांटी गई मिठाइयां

bharatkhabar