Breaking News featured देश

…नहीं रहें महात्मा गांधी के पोते कनु रामदास गांधी

grandson of Mahatma Gandhi Kanu Ramdas Gandhi is no more 1 ...नहीं रहें महात्मा गांधी के पोते कनु रामदास गांधी

सूरत। मोहन दास करमचंद गांधी यानि कि आपके प्रिय बापू के पोते कनु रामदास गांधी का सोमवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक 87 वर्ष के कनु काफी समय से बीमार चल रहे थे और वेंटिलेटर पर थे लेकिन कल रात तबियत और खराब हो जाने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। कनुभाई का इलाज सूरत के चैरिटेबल अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिन पहले कनु को दिल का दौरा पड़ने और लकवा मारने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

grandson-of-mahatma-gandhi-kanu-ramdas-gandhi-is-no-more

कनु भाई ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठित संस्थान से एमआईटी की पढ़ाई की थी और वो नासा में वैज्ञानिक भी रह चुके है इनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, महात्मा गांधी के पोते कनु भाई के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनके साथ की गई सभी बातें याद आ रही है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

 

बता दें कि कनु रामदास गांधी की एक बहन भी है जो बंगलुरु में रहती है लेकिन अपने भाई की तबियत की खबर सुनते ही वो सूरत आई हुई थी। कनु सूरत के पार्ले प्वाइंट पर बने रामकृष्ण मंदिर में रहते थे और वो तकरीबन तीन साल पहले अमेरिका से भारत लौटे थे।

Related posts

तेलंगाना- बिजली के खंभे पर चढ़ने से तेंदुए की हुई मौत

Pradeep sharma

जानिए रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का अंतर, क्या है 108 दानों की माला का रहस्य

Aditya Mishra

शॉर्ट सर्किट होने से झुग्गियों में लगी भीषण आग, चंद मिंटो में जलकर खाक हुआ लोगों का आशियाना

Aman Sharma