Breaking News featured दुनिया

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी और ट्रंप की किस्मत का होगा फैसला

US President election Hillry and Trump fate will decide today अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी और ट्रंप की किस्मत का होगा फैसला

वॉशिंगटन। काफी लंबे समय से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की किस्मत का आज फैसला होगा। जानकारों के मुताबिक दोनों ही उम्मीदवारों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय समयानुसार पहला वोट सुबह 10:30 बजे न्यू हेम्शायर के डिक्शविल नॉच में डाला जाएगा और अगले दिन 9 नवंबर की सुबह 6 बजे तक ये सिलसिला जारी रहेगा। वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बुधवार सुबह तक किसको बढ़त मिल रही है ये तस्वीर साफ हो सकती है।

us-president-election-hillry-and-trump-fate-will-decide-today

बता दें कि अमेरिका में मंगलवार को 50 राज्यों में मतदान किया जाएगा। वहीं दोनों की पार्टी के उम्मीदवारो ने लोगों को रिझाने के लिए सोमवार को आखिरी कोशिश की थी।ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जहां एक ओर इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी तो वहीं कई रिकार्ड भी बनेंगे। हालांकि चुनाव से पहले आए सर्वे में हिलेरी ट्रंपर पर कुछ अंको से बढ़त बनाए हुए है फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि व्याइट हाउस पर कौन अपना सिक्का जमाने में कामयाब होगा?

गौरतलब है कि अमेरिका में चुनाव से ठीक एक दिन पहले लोगों से हिलेरी को वोट देने की अपील की। ओबामा ने कहा अगर हम यह चुनाव नहीं जीत पाए, तो पिछले आठ वर्षो में जो भी तरक्की हुई है, वह व्यर्थ चली जाएगी। और हम यह चुनाव तभी जीत पाएंगे, अगर हम फ्लोरिडा को जीत पाए। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में जीतने की स्थिति में हिलेरी ट्रंप पर अपनी बढ़त को मजबूत कर पाएंगी। उन्होंने कहा, इसलिए इस सप्ताह, इन अगले दो दिनों में हमें इस पर अपने दिल से सोचना है क्योंकि इस पर हमारा भविष्य निर्भर करता है।

Related posts

10 दिनों बाद फिर खुला रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, प्रद्युम्न के पिता ने स्कूल खुलने पर जताया विरोध

piyush shukla

यूपी,बिहार समेत देश के कई राज्यों में आधीं तूफान के बाद बारिश,बिहार में 10 की मौत

mahesh yadav

गिरिजा वैद्यनाथन होंगी तमिलनाडु की नई मुख्य सचिव 

Rahul srivastava