Breaking News featured देश

चीन ने लगाया अड़ंगा : कहा भारत की एनएसजी सदस्यता पर नहीं बदला रुख

China said he has not changed stance on Indias NSG membership चीन ने लगाया अड़ंगा : कहा भारत की एनएसजी सदस्यता पर नहीं बदला रुख

बीजिंग। चीन का दोगुलापन एक बार फिर से सामने आया है। चीन ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर एक बार फिर से पेंच अड़ा दिया है। चीन का कहना है कि भारत की सदस्यता को लेकर उसके रुख में कोई भी बदलाव नहीं आया है। इसके साथ ही उसने कहा कि या तो भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करें या फिर जब तक गैर एनएसजी सदस्यों के बारें में आम राय नहीं बन जाती तब तक वो अपना रुख नहीं बदलेगा। चीन की तरफ से ये बयान उस समय आया है जब आगामी 11-12 नवंबर को एनएसजी सदस्यता को लेकर वियना में एक अहम बैठक होनी है।

china-said-he-has-not-changed-stance-on-indias-nsg-membership

इस बात की जानकारी देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि हमारी वियना में एनएसजी सदस्यों को लेकर बैठक होनी है लेकिन ये साफ कर दें कि हमारे रुख में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है। इसके साथ ही भारत और चीन के राष्ट्रीय सलाहकारों के बीच कुछ दिन पहले हैदराबाद में हुए बैठक का हवाला देते हुए लू कांग ने कहा कि चीन भारत सहित संबंधित पक्षों के साथ संपर्क में हैं और इस मुद्दे पर समन्वय कर रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में जापान ने भारत की एनएसजी में सदस्यता का समर्थन किया था। एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करते हुए जापान ने कहा था कि भारत की मौजूदगी से परमाणु अप्रसार को बढावा देने में मदद मिलेगी।

Related posts

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में दागे 200 रॉकेट, UNSC में पहुंचा मामला

Trinath Mishra

अमेरिका में ‘माइकल’ तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 30 की हुई मौत

rituraj

आज होगा यूपी शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव, शाम तक आएगा परिणाम

Aditya Mishra