Breaking News featured देश

राष्ट्रपिता की 73वीं पुण्यतिथि आज, पीएम सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2021 01 30 at 11.51.03 AM राष्ट्रपिता की 73वीं पुण्यतिथि आज, पीएम सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है। देशवासियों द्वारा इन्हें बापू कहकर भी बुलाया जाता है। इसके साथ ही बता दें कि महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाए। जिनमें असहयोग आंदोलन, डांडी मार्च, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ों आंदोलन, चंपारण सत्याग्रह आदि कई आंदोलन चलाए। जिससे लोगों में एक देश को आजाद कराने की नई राह मिली। इसके साथ ही बता दें कि आज गांधी जी की पुण्यतिथि के साथ-साथ शहीद दिवस भी है। जिसके चलते इस मौके पर देशभर में बापू और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। वहीं देश के कई बड़े नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया है।

पीएम ने ट्वीट कर ये कहा-

बता दें कि आज के ही दिन यानि 30 जनवरी 1948 को नाथूीराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके चलते आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। इसके साथ ही इस मौके पर देश के कई बड़े नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया है। जिसके चलते पीएम मोदी ने ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा उन्होंने शहीदों को भी याद कर उन्हें नमन किया है। जिसके चलते पीएम ने ट्वीट किया कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। उनके दिखाए गए मार्गों से करोड़ों लोगों को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। पीएम ने शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को याद कर लिखा कि उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

राष्ट्रपति ने भी गांधी जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि-

वहीं बापू की पुण्यतिथि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रपति कोविंद ने आगे लिखा कि आइए इस मौके पर हम उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही बापू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बापू को श्रद्धांजलि देते हुए उनका एक कोट शेयर किया। साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।

 

Related posts

गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

kumari ashu

हरदोई- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई दो की मौत एक घायल

piyush shukla

जनता के ‘कल्याण’ का सफर, जो अपने आप में थे राजनीति की पाठशाला

Saurabh