featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया देश भारत खबर विशेष

रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

us army रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

यूक्रेन और रूस में युद्ध लगातार जारी है। ऐसे में अब एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़े

 

अलर्ट: तेजी से बढ़ रहा शक्तिशाली सौर तूफान, पृथ्वी पर विनाशकारी खतरा, महाविनाशक तूफान मचा सकता है तबाही

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चंदन जिंदल बताया गया है। 22 साल के चंदन पंजाब के बरनाला का रहने वाले था। हालांकि उनकी मौत की वजह यूक्रेन-रूस युद्ध से जुड़ी हुई नहीं है।

us army रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चंदन जिंदल की मौत स्ट्रोक के चलते हुई है। इस कंडीशन की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था। बुधवार को उसने अंतिम सांस ली । ।क्ै चंदन जिंदल यूक्रेन के विन्नितसिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।

पिता ने लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक छात्र के पिता ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाने में उनकी मदद की जाए।

ARMY रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

इससे पहले भी 1 छात्र की हो चुकी है मौत

इससे पहले बीते मंगलवार 1 मार्च को नवीन शेखरप्पा नाम के भारतीय छात्र के यूक्रेन में मारे जाने की खबर आई थी। कर्नाटक के रहने वाले नवीन युद्ध के दौरान खारकीव में थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वो अपने और साथियों के लिए खाना लाने बंकर से बाहर निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। बताया गया कि खाने लाने के लिए जाते समय ही 21 वर्षीय नवीन रूसी हमले की चपेट में आ गए थे।

chinese armyVtDrvLBxZTX रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी की जारी

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ‘खारकीव में रह रहे सभी भारतीयों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी है। अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल सभी लोग खारकीव को छोड़ दें। खराब होती मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ें।’

encounter by army रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी की जारी

एडवाइजरी के मुताबिक भारतीय नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत पेसोचिन , बेबेये और बेजलियुडोवका जैसे इलाकों की तरफ बढ़ें। भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेनी समय के अनुसार शाम छह बजे तक सभी लोग किसी भी हालत में इन जगहों पर पहुंच जाएं।

Related posts

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजधानी पहुंचे

Rani Naqvi

सीएम अखिलेश ने किया फूड एंव हर्बल पार्क का शिलान्यास

piyush shukla

उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण में उपलब्धि, 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने वाला बना पहला राज्य

Rahul