featured यूपी

सीएम अखिलेश ने किया फूड एंव हर्बल पार्क का शिलान्यास

FOOD AND HERBAL park inaugurated Chief Minister Akhilesh सीएम अखिलेश ने किया फूड एंव हर्बल पार्क का शिलान्यास

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगगुरू रामदेव के फूड एंव हर्बल पार्क का शिलान्यास कर उन्हे इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी है। लोकभवन में सीएम अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के देश के प्रति इस योगदान के लिए सरकार ने पूरा समर्थन देने के लिए कहा है। सीएम अखिलेश ने योग पर बोलते हुए कहा कि योग करने से मन अनुशासित रहता हैं। इस प्रोजेक्ट से रोजगार के लिए नए द्वार खुलेंगे।

food-and-herbal-park-inaugurated-chief-minister-akhilesh

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि काले धन को बढ़ावा सिर्फ लेनदेन से मिलता हैं। धन कोई काला नहीं होता केवल लेन-देन काला होता है। उन्होने बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा ने भारतवासियों को जगाने का काम किया है। बाबा जब योग लाए थे तब योग की जरूरत थी, बाबा रामदेव ने योग को सबसे ज्यादा लोकप्रिय किया है। बाबा ने पतंजलि के माध्यम से दुनिया में धूम मचाई है।

बाबा का ये प्रोजेक्ट प्रदेश में रोजगार के साथ किसानों के हित में भी होगा। हमने और हमारी सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाए बनाई हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे इसी योजना की एक कड़ी है। इस प्रोजेक्ट में जगह – जगह किसानों की मंडियां भी स्थापित की जायेगी। जिन से किसान अपनी फसलें शहर-शहर तक आसानी से ले जा सकेंगे। हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं केन्द्र सरकार पर चुटकी लेते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि हम विकास की तरफ है, तो केन्द्र दूसरी तरफ चल रहा है।

Related posts

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में टारगेट हमले जारी, अनंतनाग में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर बरसाई गोलियां

Rahul

कश्मीर हिंसा में दर्जनों घायल, अब भी तनाव बरकरार

bharatkhabar

Benefits Of Camphor: शरीर की इन परेशानियों में फायदेमंद कपूर का लेप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Neetu Rajbhar