featured बिहार

विधानसभा में शाहनवाज हुसैन से बोले तेजस्वी यादव- आपका वोटिंग अधिकार छिन जाएगा

117168030 whatsubject विधानसभा में शाहनवाज हुसैन से बोले तेजस्वी यादव- आपका वोटिंग अधिकार छिन जाएगा

बिहार विधानसभा में बुधवार को से मुसलमानों की नागरिकता का मुद्दा जोरों से गूंजा। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की ओर से मुसलमानों की नागरिकता छीने जाने को लेकर तेज हुई सियासत विधानसभा में भी जारी रही।

RJD leader tejashwi yadav targeted bihar CM nitish kumar government in  bihar vidhan sabha for unemployment - विधानसभा में बोले तेजस्वी- नीतीश  सरकार के पास 20 लाख जॉब्स देने का रोडमैप नहीं

विधानसभा में उठा मुसलमानों की नागरिकता का मुद्दा

बिहार विधानसभा में बुधवार को से मुसलमानों की नागरिकता का मुद्दा जोरों से गूंजा। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की ओर से मुसलमानों की नागरिकता छीने जाने को लेकर तेज हुई सियासत विधानसभा में भी जारी रही। बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के बीच वार-पलटवार हुआ। तेजस्वी ने बीजेपी विधायक के विवादित बयान का मुद्दा उठाकर शाहनवाज हुसैन पर तंज कसा और कहा कि आपका वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा।

‘सरकार के पास नागरिकता देने का अधिकार छीनने का नहीं’

तेजस्वी के बयान के बाद दोनों पक्षों में टोकाटाकी और नोकझोंक भी हुई। इस दौरान तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी भड़क उठे और बीजेपी विधायकों से बहस करते दिखे। वहीं तेजस्वी यादव ने इस दौरान शाहनवाज हुसैन से कहा कि आपका वोटिंग अधिकार भी छीन लिया जाएगा। तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत में सरकार के पास नागरिकता देने का अधिकार है छीनने का नहीं। एक बार जो भारत का नागरिक है, सदा रहेगा। हम लोग तो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं।

‘धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने हुए, सेक्युलरिज्म की बात करते हैं’

तेजस्वी यादव ने कहा, ”किसी माई का लाल में दम नहीं है जो मुसलमान भाइयों से उनका अधिकार छीन सके। लेकिन ताज्जुब होता है धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने हुए, सेक्युलरिज्म की बात करते हैं, मुख्यमंत्री बस बैठे हुए हैं, ताली पीट रहे हैं, चुप बैठे हैं। शाहनवाज भाई आपका वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा। आप भी चुप बैठे हैं, आप वोट नहीं दे पाओगे। मुख्य सचिव बिहार के कौन हैं? मुख्य सचिव से भी वोटिंग राइट छीन लिया जाएगा। अद्भुत है।

Related posts

Earthquakes In Afghanistan: हेरात प्रांत में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 2,000 लोगों की हुई मौत, कई घर तबाह

Rahul

Pakistan New Army Chief: बाजवा के फेवरेट मुनीर को पाक आर्मी की कमान

Nitin Gupta

हरदोईः भूत-प्रेत साया बताकर जंजीरों से महिला की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

Shailendra Singh