featured दुनिया देश

श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू

sri lanka protest over chinese investment turns ugly 1483803507 श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू

श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बीते कल यानि शनिवार को पहले राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गए। तो वहीं अब प्रधानंमत्री के घर को आग लगाने की ख़बर सामने आ रही है ।

यह भी पढ़े

 

 

Eid Al Adha 2022: दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, पीएम मोदी समेत जो बाइडन ने दी बधाई

श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कल प्रधानमंत्री के निजी घर में आग लगा दी थी। हालांकि, अब प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने ही प्रधानमंत्री के घर में आग लगाई है। जब घटना का वीडियो बनाया जा रहा था तो पुलिस ने जबरन लोगों के कैमरे बंद कर दिए।

srilanka news1 श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू

 

राष्ट्रपति आवास पर कब्जा करने के बाद देर रात प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का घर को भी घेर लिया, जिसके बाद विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इधर, श्रीलंका के चीफ डिफेंस स्टाफ शावेंद्र सिल्वा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि शांति बनाए रखने के लिए जवानों का सहयोग करें।

श्रीलंका में संकट आने के बाद हुए ये बदलाव

गोटबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को सशर्त इस्तीफा देने की बात कही है। गोटबाया की 8 जुलाई के बाद कोलंबो में नहीं देखा गया। श्रीलंकन सरकार में मंत्री हिरेन फर्नांडो और मनुषा ननयकारा ने इस्तीफा दे दिया है।

image 15 1657354498 श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू

 

उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा है। श्रीलंका पुलिस ने देश में बिगड़ते हालात के बीच कई प्रांतों में कर्फ्यू लगाया। चीफ डिफेंस स्टाफ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों ने समागी जाना बालवेगया (SJB) के सांसद रजिता सेनारत्ने पर हमला किया।

56 1657383287 श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू

राष्ट्रपति भवन पर जनता के कब्जे के बाद दबाव बढ़ा तो प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।

Related posts

कांग्रेस की विधायक और महिला कॉन्स्टेबल के बीच हुई हाथापाई, कॉन्स्टेबल ने जड़े विधायक को तमाचे

Breaking News

श्रीनगर- NIA की गिरफ्त में आए हुर्रियत के तीन नेता

Pradeep sharma

जाने ऐसी अजीबो गरीब सजाओं के बारे में जो आपके होश उड़ा देगी

Shubham Gupta