featured देश

राष्ट्रपति चुनाव: 16 को एनडीए सांसदों की बैठक, पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित

Untitled 40 राष्ट्रपति चुनाव: 16 को एनडीए सांसदों की बैठक, पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित

नई दिल्ली।  एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देशव्यापी चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं। एनडीए के अलावा कई गैर एनडीए दलों ने भी कोविंद को समर्थन करने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति चुनाव के ठीक एक दिन पहले इसी संबंध में संसद भवन में एनडीए सांसदों की 16 जुलाई की शाम 5 बजे बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बैठक को पीएम मोदी भी सम्बोधित करेंगे।

Untitled 40 राष्ट्रपति चुनाव: 16 को एनडीए सांसदों की बैठक, पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित

रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से है। विपक्षी पार्टियों ने मीरा कुमार का समर्थन किया है। हालांकि जेडीयू रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ कोविंद 9 जुलाई को चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। कोविंद के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा नेता अरुण सिंह होंगे। इनके साथ सांसद संजय जायसवाल भी जाएंगे। इसके दो दिन बाद रामनाथ कोविंद गुजरात जाएंगे। इस दौरान कोविंद के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर होंगे।

12 जुलाई को रामनाथ कोविंद झारखंड जाएंगे। इस दौरे पर कोविंद के साथ केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे। कोविंद 13 जुलाई की सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला और उसी दिन शाम को राजस्थान के जयपुर जाएंगे। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में कोविंद बैठक करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और भाजपा नेता भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। इससे पहले रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात की है।

कोविंद की रायसीना की जीत लगभग तय नजर आ रही है। शिवसेना तथा जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित राजग के पास सांसदों व विधायकों के इलेक्टोरल कॉलेज का 48.93 फीसदी समर्थन है। गठबंधन से बाहर की पार्टियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (2 फीसदी), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (5.39 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस (1.53 फीसदी), बीजू जनता दल (2.99 फीसदी), जनता दल (यूनाइटेड) के 1.91 फीसदी मतों को मिलाकर राजग आधा मत आसानी से प्राप्त कर लेगा।

उल्लेखनीय है कि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। कोविंद के नामांकन में कुल 480 प्रस्तावक बने। पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी कोविंद के मुख्य प्रस्तावक बने।

नामांकन दाखिल करने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा था कि राष्ट्रपति का पद लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद है। समर्थन करने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त करता हूं। देश में संविधान सर्वोपरि है और इसकी गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। कोविंद बोले कि कुछ ही वर्षों में हमारी आजादी के 75 साल पूरे होंगे, इसके लिए हमें अभी से तैयार होना होगा। कोविंद ने कहा था कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस पद की गरिमा बनाए रखने का हर संभव प्रयास करूंगा।

Related posts

UP News: 26 जुलाई से आयुष्मान भारत के तहत शुरु होगा विशेष अभियान

Aditya Mishra

वाड्रा की कंपनी को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस

bharatkhabar

हरियाणवी डांसर और सिंगर हर्षिता की हत्या मामले में अब आये चौंकाने वाले खुलासे

piyush shukla