featured यूपी

समाजवादी पार्टी में महाभारत हुआ और भी घमासान

AKHLESH MULAYAM2 समाजवादी पार्टी में महाभारत हुआ और भी घमासान

लखनऊ। समाजवादी परिवार में मची कलह ने अब भयानक रूप ले लिया है। एक तरफ पार्टी के बड़े नेता सपा सुप्रीमो के जरिए अखिलेश को शांत करने की कोशिश में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ यही नेता अब अखिलेश से बात कर इस मामले को समाप्ति की ओर ले जाने के लिए भी अग्रसर है।

akhlesh_mulayam2

समाजवादी पार्टी में महाभारत जारी
इस पूरी महाभारत में आज सुबह से ही प्रदेश का सियासी पारा गरम हो गया है। समाजवादी पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है पहले वरिष्ठ नेताओं ने शिवपाल की मौजूदगी में सपा सुप्रीमों से मुलाकात कर इस मसले पर हल निकालने की पेशकश की । बैठक के बाद शिवपाल ने साफ अखिलेश को ही 2017 चुनाव का चेहरा तक बता दिया लेकिन साथ ही अखिलेश के करीबियों पर गाज गिरने से नहीं चूके। उन्होंने पार्टी के एमएलसी उदयवीर के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप कर पार्टी से 6 साल के लिए चलता कर दिया ।बतातें चले कि एमएलसी उदयवीर ने अखिलेश के समर्थन में सपा सुप्रीमो को पत्र लिखा था जिसमें शिवपाल पर गम्भीर आरोप लगाए थे। इसी पत्र को संज्ञान लेते हुए इन पर कार्रवाई की गई है।

shivpal-yadav

पार्टी के युवा नेताओं में गुस्सा
अब उदयवीर पर कार्वाई के बाद सपा में बड़े पैमाने पर अखिलेश समर्थकों में गुस्सा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ युवा सपा नेता लामबंद हो रहे हैं। पार्टी से पूर्व में ही चलता किए गये अखिलेश समर्थक सुनील साजन ने भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होने पूर्व समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि जनेश्वर मिश्र ने कहा था कि जब बड़े लोग भटकाव के दौर से गुजरने लगें तो नौजवानों को उन्हें रास्ता दिखाना चाहिये। इस प्रकरण के बाद सीएम अखिलेश ने यूथ विंग के नेताओं को बुलाया है।

akhlesh_udye

पार्टी से निकाले जाने के बाद बोले उदयवीर
नेताजी तक सही बात नहीं पहुंच रही,कार्रवाई पर मुझे अफसोस नहीं है।पार्टी से बर्खास्तगी का कोई अफसोस नही,नेताजी को लिखी गई चिट्ठी पर अब भी कायम हूं।मुख्यमंत्री के साथ हूं और रहूंगा,अखिलेश जी मुख्यमंत्री, मैं विधायक हूं।उम्मीद है मुख्यमंत्री के साथ न्याय करेंगे नेताजी। अफसोस तो बस इस बात का है कि नेताजी को गाली देने वाले पार्टी में है और चिट्ठी वाले बाहर।

सुलह की गुंजाइश हमेशा होती है
इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अखिलेश को समझाने का कार्यक्रम जारी है इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम लोग कोशिश कर रहे है कि सब सुलझ जाए।अब समय कम बचा है कभी कभी इगो क्लैश हो जाता है। लेकिन बड़ी चीज़ के लिए छोटी चीजों को छोड़ना पडता हैं। सुलह की गुंजाइश हमेशा होती है। हम लोगों को प्रयास तो करना ही है। सीएम से मिलने जा रहे हैं।

piyush-shukla(अजस्रपीयूष,संवाददाता)

Related posts

पॉक्सो एक्ट पर बोले प्रधानमंत्री- ‘जा राक्षसी काम करेगा, उसे फांसी पर लटकाया जाएगा’

rituraj

शशिकला होंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा

Rahul srivastava

इस साल के अन्त तक अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित होगा मसूद अजहर !

Rahul srivastava