featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

JOE BIDEN की चेतावनी, हम कूदे तो होगा तीसरा विश्व युद्ध

बिडेन

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस अब फाइनल हमला कर रहा है कई शहरों पर अब रूस अब जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर रहा है।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव

 

कीव को छोडकर अब लोग भाग रहे हैं और वहां पर गाडियां लंबा जाम लगा हुआ है। कीव की कुछ तस्वीरें ऐसी आ रही है कि हर कोई सोचने को मजबूर हो गया है कि क्या ये जंग जरूरी थी।

कीव पर अब होगा सबसे बड़ा हमला

कीव के पास अब एक बड़े रूसी सैन्य काफिले को देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट में रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी फर्म द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि एक बड़े रूसी सैन्य काफिले को कीव पर हमले के लिए तैनात किया गया है और अब ये सबसे घातक हमला करने के लिए तैयार है।

indian army 1603890403 JOE BIDEN की चेतावनी, हम कूदे तो होगा तीसरा विश्व युद्ध

अमेरिका बोला हम रूस से सीधे तौर पर नहीं उलझेंगे

17 वें दिन भी रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी भी जारी है। इस जंग में यूक्रेन को पश्चिमी देशों की मदद तो मिल रही है।  लेकिन किसी भी देश ने रूस से लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने से इनकार कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिग लड़ाकू विमानों को पोलैंड से यूक्रेन भेजने की अपनी योजनाओं को खारिज करते हुए ‘तीसरे विश्व युद्ध’ की चेतावनी दी है। बाइडन ने कहा है कि हम रूस से सीधे तौर पर नहीं उलझेंगे।

नाटो के एक-एक इंच क्षेत्र की रक्षा करेंगे

बाइडन ने कहा कि हम पूरी ताकत से एकजुट होकर नाटो के एक-एक इंच क्षेत्र की रक्षा करेंगे। लेकिन हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे। अगर नाटो और रूस के बीच टकराव होता है तो तीसरा विश्व युद्ध होगा, जिसे रोकने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। बाइडन का यह बयान तब आया है कि जब पोलैंड ने यूक्रेन को 28 मिग-29 विमान देने का ऑफर दिया था । लेकिन बाइडन ने इसे रोक दिया। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को लड़ाकू विमान देना ‘तीसरे विश्व युद्ध’ की दिशा में पहला कदम होगा।

chinese army JOE BIDEN की चेतावनी, हम कूदे तो होगा तीसरा विश्व युद्ध

सीरिया से लड़ाकों की भर्ती कर रहा रूस

इसके विपरीत रूस बाहरी देशों से मदद लेने में बिल्कुल परहेज नहीं कर रहा है। द सन की खबर के मुताबिक सीरिया की सेना ने जंग में रूस की तरफ से लड़ने के लिए सैनिकों की भर्ती शुरू कर दी है और हजारों लड़ाके युद्ध में शामिल होने के लिए तैयार हैं। रूस की सुरक्षा परिषद की मीटिंग में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में जो लोग लड़ाई में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि 16,000 वालंटियर्स रूस समर्थित सेना की तरफ से लड़ने के लिए तैयार हैं।

ARMY JOE BIDEN की चेतावनी, हम कूदे तो होगा तीसरा विश्व युद्ध

16 हजार से अधिक वालंटियर्स तैयार

पुतिन ने कहा कि जो लोग पैसों के लिए नहीं, अपनी मर्जी से डोनबास इलाके में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहते हैं, हम उन्हें इसकी अनुमति देंगे। रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस मध्य-पूर्व के देशों के 16 हजार से अधिक ऐसे वालंटियर्स को जानता है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ रूस की मदद की थी और जो खुद की इच्छा से ही रूस की मदद के लिए तैयार हैं।

Related posts

Nurpur Sharma Case: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर गिरफ्तार, नूपुर की जीभ काटने पर किया था इनाम का एलान

Rahul

गढ़वाल के लिए Good News: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 30 नए ICU बेड

Nitin Gupta

कोरोना के बीच पाकिस्तान में 60 साल का आदमी हुआ गर्भवती ,मेडिकल रिपोर्ट ने उड़ाए होश

Mamta Gautam