उत्तराखंड

अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव

Screenshot 1433 अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव

Nirmal अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा में होली की धूम मची हुई है। अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर परिसर में 2 दिवसीय होलिकोत्सव का आयोजन चल रहा है।

यह भी पढ़े

योगी आदित्यनाथ को दिया प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद, नरेंद्र मोदी-अमित शाह भी करते हैं 108 वर्षीय पूर्व विधायक भुलई से बात

Screenshot 1433 अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव

जिसमें नैनीताल, हल्द्वानी, बागेश्वर समेत कुमाऊंभर की महिला कलाकारों की टीमें पहुंची है। होलिका महोत्सव में आज दूसरे दिन महिलाआंे ने बाजार में सांस्कृतिक जलूस निकाला। जिसमें महिलाआंे ने विभिन्न स्वांग रचकर समाजिक बुराईयांे से दूर रहने का संदेश दिया। जिसके बाद नंदादेवी मंदिर में होली गायन समेत विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Screenshot 1434 अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव
इस मौके पर होलिकोत्सव के आयोजन कर्ता महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि वह इस कार्यक्रम को विगत 32 सालों से करते आ रहे हैं। विगत 25 सालो से वह इस मंच के माध्यम से महिलाआंे की प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहे हैं।

Screenshot 1435 अल्मोड़ा में होली की धूम, मनाया जा रहा होलिका महोत्सव

इस मंच के माध्यम से महिला कलाकार न केवल अपनी संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं, बल्कि समाज मे फैली बुराईयो को हटाने का संदेश भी दे रही हैं। उनके इस पहल में आज तक सरकारो का कोई योगदान नहीं मिला जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related posts

सीएम रावत ने देहरादून में डीआईटी यूनिवर्सिटी के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया

Rani Naqvi

3004 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5391 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया

Rani Naqvi

उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर ने एडवाइजरी जारी, स्वास्थ्य सचिव ने दिए ये निर्देश

Rahul