featured दुनिया

यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

915187 cow airlift यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

किसान का अपनी गाय के प्रति प्रेम जबरदस्त होता है। स्विट्जरलैंड में तो किसानों ने अपने बेजुबान जानवरों के लिए जिस तरह का प्यार और परवाह जताई है वह इमोशनल करने वाली है।

गायों को लाया गया हेलिकॉप्टर में

गायों को लेकर तमाम बातें होती रहती हैं । लेकिन क्या आपने कभी गायों को हेलिकॉप्टर से लटकाकर ले जाने की बात सुनी है। जी हां ये एकदस सच घटना है ।

ये है पूरा मामला

दरअसल, स्विटजरलैंड में स्थानीय मवेशी परेड होनी थी। हालांकि इसमें शामिल होने वाली तमाम गाय घायल थी। इन्हें स्विटजरलैंड के स्विस अलपाइन घास के मैदान से नीचे लाया जाना था। स्वस्थ गायों को तो नीचे लाना आसान था लेकिन घायल गायों को कैसे ले जाया जाए यह बड़ा सवाल था। इसके लिए इन्हें एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। तमाम गायों को मेश हार्नेस की मदद से बांधकर हेलीकॉप्टर के द्वारा एयरलिफ्ट किया गया। जब इन घास के मैदानों से गायों को एयरलिफ्ट किया गया तो तमाम लोग देखते रह गए।

 

915187 cow airlift यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

यह भी पढ़े

 

 

15 सितबंर का राशिफल: जानें क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन गायों के तमाम वीडियो भी बन गए जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। यह प्रक्रिया कुछ ही देर में पूरी हो गई। वहीं इतने समय में स्वस्थ गाएं खुद चलकर पहाड़ से नीचे आईं। झुंड में करीब 1 हजार गाएं थीं जिसमें से करीब 10 गायों को एयरलिफ्ट करके नीचे लाया गया। जानवरों को बेवजह परेशान करने के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसे समय में जानवरों के प्रति इतने प्यार और परवाह का यह मामला वाकई बेमिसाल है।

 

new 1630322907 यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

सावधानी से की गई एयरलिफ्टिंग

एयरलिफ्टिंग के दौरान गाएं घबराएं नहीं, इसके लिए उन्हें अच्छी तरह से केबल और रस्सियों से बांधा गया। किसान  कहते हैं, ‘कुछ गाएं घायल हो गई थीं और हम उन्हें नीचे तक पैदल चलाकर नहीं लाना चाहते है। वहीं बाकी वाहन चारागाह तक पहुंच नहीं पा रहे थे इसलिए हमने उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए नीचे लाने का फैसला किया।

 

cow1 1630322961 यहां कई गायों को हेलीकॉप्टर से कराना पड़ा एयरलिफ्ट, यह देख हर कोई हुआ इमोशनल

Related posts

Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

Rahul

नोटबंदी अब तक की सबसे बड़ी लूट: सुरजेवाला

Breaking News

98 रुपए के इजेक्शन को रेमडेसेविर का रैपर लगाकर 20 हजार में बेच रहे थे, पांच गिरफ्तार

Aditya Mishra