बिज़नेस

Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

666 Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के रिजल्ट बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के साथ जेफ बेजोस 0.5 बिलियन डॉलर से हाथ धो बैठे।

 

यह भी पढ़े

 

जैकलीन फर्नांडीस पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

इस महीने टेक्नोलॉजी स्टॉक का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। शुक्रवार को जारी रिजल्ट के अनुसार इस कंपनी ने 2001 के बाद सबसे स्लो ग्रोथ दर्ज की है। साथ ही अमेजन ने तिमाही घाटा भी दिखाया है। जिससे इसमें 14 फीसदी की गिरावट आ गई । अमेजन का शेयर शुक्रवार को 14.05 फीसदी गिरावट के साथ 2,485.63 डॉलर पर बंद हुआ। हालात यह बन गए कि कुछ ही घंटों में बेजोस 13 बिलियन डॉलर से हाथ धो बैठे।

666 Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस की कुल संपत्ति इस साल के 210 बिलियन डॉलर के शिखर से फिसलकर 148.4 बिलियन डॉलर पर आ गई। शुक्रवार को बाजार में आई गिरावट से दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति को सामूहिक रूप से 54 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.6 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 100 इंडेक्स 4.5 फीसदी गिर गया। यह 2008 के बाद से यह सबसे खराब महीना साबित हो रहा है ।

jeff bezos1 5646951 835x547 m Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

अमेजन के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट के कारण इसके वैल्युएशन में 210 बिलियन डॉलर की गिरावट होना है। कंपनी ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर के नुकसान को दिखाया है।

jeff file photo Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

Related posts

स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी शुरू

Rahul srivastava

आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया

bharatkhabar

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 180 पॉइंट की बढ़त के साथ 52974 पर बंद, इन शेयर्स में आयी सबसे ज्यादा तेजी

Rahul