featured उत्तराखंड

चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

chardham yatra prasad चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022 जल्द शुरू होने जा रही है । इसके लिए प्रसाशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ।

यह भी पढ़े

Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

 

इस दिन से खुलेंगे कपाट

2022 कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम इस तरह रहेगा।

 

chardham yatra 2020 चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

श्री केदारनाथ धाम , कपाट 6 मई शुक्रवार, समय प्रात: 6.15 पर खुलेंगे।  भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम के अंतर्गतभैरव पूजा 1 मई रविवार है। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान‌ 2 मई सोमवार प्रात: 9 बजे होगा। 2 मई प्रथम पडाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहेगा ।  3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास रहेगा।

chardham चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास गौरीकुंड रहेगा। 5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी। 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

Chardham Yatra चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

श्री बदरीनाथ धाम कपाट 8 मई रविवार समय : 6 बजकर 25 मिनट पर खुले़गे। श्री बदरीविशाल देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं तेलकलश गाडू घड़ा सहित श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास पांडुकेश्वर रहेगा तथा 7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम को पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे तथा बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।

चारधाम यात्रा

8 मई प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। मंदिर समिति ग़गोत्री एवं मंदिर समिति यमुनोत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न है।

chardham yatra route चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन 12.15 बजे है। यमुना जी की डोली 3 मई प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌ । पवित्र हेमकुंड साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे।

chardham yatra prasad चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी, इस दिन से खुलने जा रहे मंदिरो के कपाट, देवडोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

Related posts

Avalanche in Afghanistan: नूरिस्तान प्रांत में हिमस्खलन, 6 लोगों की मौत

Rahul

पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

mohini kushwaha

विकास दुबे को क्या बचा रहे खादी और खाकी? दुबे की गिरफ्तारी का जानिए पूरा सच..

Mamta Gautam