featured देश बिज़नेस

पेट्रोल डीजल की कीमत में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आपके शहर का हाल

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम की कीमत में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी बुधवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वही उसके बाद 2 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रही।

IOCL यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹106.16 प्रति लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 94.92 रुपए प्रति लीटर हो गईं है।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

  • राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल ₹106.16 और डीजल ₹94.92
  • आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल ₹112.11और डीजल ₹102.98
  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर 
  • भोपाल में पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपये प्रति लीटर 

बीते 17 दिन में ₹5 महंगा हुआ पेट्रोल

ईंधनों की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वज़ह के बीते 17 दिनों में पेट्रोल की कीमत में ₹5 का इजाफा हुआ है।

बीते 20 दिन में ₹ 6.30 महंगा हुआ डीजल

वही बीते 20 दिन में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण डीजल की कीमत में 6.30 रुपयों की बढ़ोतरी हुई।

ऐसे चेक करें अपने शहर का हाल

रोजाना देश की तीन आयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल  HPCL, बीपीसीएल BPCL और आईओसी IOC सुबह 6:00 बजे  पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी करते हैं। अपने शहर के पेट्रोल डीजल के नए स्टेटस को जाने के लिए आप इनकी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं। वही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर मैसेज कर पेट्रोल डीजल की नई कीमत का पता कर सकते हैं। आपको RSP <<स्पेस <<पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर ऐसे मैसेज भेजना पड़ेगा और यदि आप दिल्ली में है तो आपको s.m.s. के जरिए RSP <<स्पेस <<102072 लिखकर 92249 92249 पर एस एम एस करना होगा।

Related posts

बच्चे को कंधे पर लटकाए भागता रहा पिता, बेटे ने तोड़ा दम

shipra saxena

राहुल ने एनएसजी में नाकामी के लिए साधा मोदी पर निशाना

bharatkhabar

जल्द की जाएगी पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा

Rahul srivastava