featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोग

Screenshot 2022 04 30 145330 अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोग

Nirmal Almora अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोगनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

स्वामी विवेकानंद पहली बार 1890 में कुमाऊं के दौरे पर आए थे. अल्मोड़ा के काकड़ीघाट में पीपल के पेड़ के नीचे उन्हें ज्ञान की अनुभूति हुई थी.और उनका सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता रहा है. वह तीन बार अल्मोड़ा आए थे.

Screenshot 2022 04 30 145259 अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोग

स्वामी जी शहर में जिन जगहों पर ठहरे थे, वहां सालभर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अल्मोड़ा के ब्राइट एंड कॉर्नर में बनी रामकृष्ण कुटीर  भी इनमें से एक जगह है.

Screenshot 2022 04 30 145203 अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोग

रामकृष्ण कुटीर की स्थापना 1916 में हुई थी. इसको स्थापित करने के लिए स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु भाई शिवानंद महाराज से कहा था. यह स्थान पवित्र और शांत है. स्वामी जी ने गुरुभाई से कहा था कि इस स्थान पर एक आश्रम होना चाहिए, तब जाकर यहां इस कुटीर की स्थापना की गई.

Screenshot 2022 04 30 145357 अल्मोड़ा से स्वामी विवेकानंद का गहरा नाता, रामकृष्ण कुटीर में देश-विदेश से ध्यान लगाने आते हैं लोग

देश-विदेश से लोग यहां ध्यान करने के लिए आते हैं.इस मिशन के अध्यक्ष कहना है कि अल्मोड़ा आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपुर्ण स्थल है विवेकानंद जी यहां पर रामकृष्ण मिशन की स्थापना की आज यहाँ बढ़ी संख्या में विवेकानंद जी के अनुयायी और पर्यटक यहां आते हैं।

Related posts

जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से की बात, जातिय जनगणना पर कही बड़ी बात

Rani Naqvi

अरूणाचल प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU के 6 विधायक बीजेपी में शामिल

Aman Sharma

गोरखपुर में बाढ़ का कहर, जनपद में मोर्चा संभालने पहुंची एनडीआरएफ की और टीमें

Shailendra Singh