Breaking News featured यूपी राज्य

सहारनपुर में हत्या के बाद तनाव की स्थिति, बंद की गई इंटरनेट सेवा

aharanpur सहारनपुर में हत्या के बाद तनाव की स्थिति, बंद की गई इंटरनेट सेवा

यूपी के सहारनपुर जिले में बुधवार को एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। जिले भर में भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है। जिसके बाद तनाव को देखते हुए डीएम पीके पांडेय ने जिले में मोबाइल इंटेरनेट सेवाएं अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई।

 

aharanpur सहारनपुर में हत्या के बाद तनाव की स्थिति, बंद की गई इंटरनेट सेवा
Source: Google

 

अफवाहों व भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए डीएम पी.के.पाण्डेय के निर्देश पर जिले में टेलीकाॅम सुविधाओं की प्रदाता कंपनियों द्वारा उपलब्ध इंटरनेट एवं मैसेंजिंग/सोशल मीड़िया की सुविधाएं (2जी/3जी/4जी/ईडीजीई/जीपीआरएस/एसएमएस) सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह बड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया गया है। पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

 

आरोप लगाया जा रहा है कि भीम आर्मी से जुड़े सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से ही शहर में तनाव फैल गया और भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ, गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में पुलिस से शव छीन लिया। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन -फानन में सब मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और किसी तरह लोगों को शांत कराया।

 

 

बता दें कि बुधवार को शहर में महाराणा प्रताप जयन्ती का प्रोग्राम चल रहा था। कि उसी बीच शहर के किसी दूसरे इलाके में भीम आर्मी के कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं कमिश्नर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि अभी जांच की जा रही है कि युवक को गोली कहां और कैसे लगी। इस घटना से शहर में माहौल बिगड़ गया और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। खास बात यह है कि पिछले साल आज ही के दिन सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

 

 

वहीं परिजनों ने पुलिस अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया। शहर में तनाव के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। हॉस्पिटल में हंगामे के बीच जिलाधकारी पी.के. पाण्डेय और एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे। बमुश्किल अफसरों ने परिजनों से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिले भर में सतर्कता बढ़ाई गई।

Related posts

18 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

सेना के ऑपरेशन में लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

Pradeep sharma

इस जिले के सभी नगर निकायों में होगी कंट्रोल रूम की स्थापना

sushil kumar