featured देश

सेना के ऑपरेशन में लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

army सेना के ऑपरेशन में लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

बार बार भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक बार फिर से आतंकियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक घर में पन्हा ले रखी है। शनिवार सुबह से ही मुठभेड़ में दो आतंकियों को सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के तहत मौत के घाट उतारा है। जानकारी है कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर के टॉप कमांडर बशीर लश्करी समेत एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया है। वही सेना द्वारा क्रॉस फायरिंग में दो नागरिकों की मौत की खबर भी सामने आया है। जानकारी है कि जिन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है वह आतंकी एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मी की मौत की जिम्मेदार हैं।

army सेना के ऑपरेशन में लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

वही सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि थी की आतंकी यहां छिपे हुए हैं ऐसे में सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने, जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे उस घर में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया।  वही पुलिस ने बताया कि 17 नागरिकों को पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से भी छुड़ाया है। वही कुछ दिन पहले लश्कर का कमांडर सुरक्षाबलों के हाथों से बचकर फरार हो गया था। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को इनपुट्स मिले थे कि यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

आपको बता दें कि बशीर लश्करी 1999 में पाकिस्तान चला गया था। वह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र का रहने वाला है। गौरतलब है कि इन दिनों सीमा में बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। आए दिन कभी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन होता है तो कभी पाकिस्तान से आए आतंकी यहां का माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं। लेकिन बार बार भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। ऐसे में यह कह सकते हैं की पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी नापाक साजिश करने की आदत बनती जा रही है।

Related posts

लखनऊ: बिजली कर्मचारी निजीकरण के लिए पूरे देश में करेंगे विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh

TokyoOlympic2020: लवलीना ने जीता कांस्‍य पदक, मायावती-प्रियंका गांधी ने ऐसे दी बधाई  

Shailendra Singh

UP Crime News: ललितपुर में बदमाशों ने की मां और मासूम बेटी की हत्या, पति घायल

Rahul