Breaking News featured देश

पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, किशनगंगा पनबिजली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Modi पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, किशनगंगा पनबिजली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच में विवाद का विषय रहे कश्मीर की किशनगंगा पनबिजली परियोजना बनकर तैयार हो गई है। इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी कश्मीर की यात्रा पर जाएंगे। इस परियोजना के उद्घाटन होने के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय माना जा रहा है। इस पनबिजली के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लद्दाख के आध्यात्मिक गुरु कुशक बकुला की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। साथ ही वे विश्वविद्यायल के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। Modi पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, किशनगंगा पनबिजली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि किशनगंगा वही परियोजना है जिसके निर्माण पर पाकिस्तान ने आपत्त‍ि जताई थी। दरअसल किशनगंगा प्रोजेक्ट उत्तर कश्मीर के बांदीपुर में हैं। किशनगंगा नदी की धारा को मोड़कर एक 23.25 किलोमटर लंबी सुरंग के द्वारा भूमिगत पावर हाउस बनाया गया है, जिससे हर साल 171.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। पीएम मोदी के दौरे की बात करे तो अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है,लेकिन उनके 19 मई को कश्मीर जाने की संभावना है। इस दिन वह राष्ट्र को 330 मेगावॉट की किशनगंगा पनबिजली परियोजना सौंपेंगे।

गौरतलब है कि किशनगंगा प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2007 में ही हुई थी, लेकिन 17 मई 2010 को पाकिस्तान इसके निर्माण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत में चला गया था। पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन हेग स्थि‍त अंतरराष्ट्रीय अदालत ने साल 2013 में भारत के पक्ष में फैसला किया था। अदालत ने कहा था कि सिंधु जल समझौते के तहत भारत को यह अधिकार है कि वह किशनगंगा में बिजली उत्पादन के लिए जलधारा को मोड़ सके।

Related posts

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ब्यान पर दिग्विजय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा एक वक्त था जब हम शेर का शिकार करते थे

Rani Naqvi

यूपी विधानसभा सत्र: रिक्शा और सब्जी का ठेला लेकर पहुंचे कांग्रेसी, किया महंगाई का विरोध

Shailendra Singh

छठ पूजा पर नहीं दिखाई दिया कोरोना का असर, भक्तों ने कहा- हमें कहीं नहीं दिखाई दिया कोरोना, छठ माई उसका हरण कर लेंगी

Trinath Mishra