featured यूपी

मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण के लिए शुरू किया बड़ा अभियान

muzaffarnagar1 मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण के लिए शुरू किया बड़ा अभियान

मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नई मंडी में किया गया। इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष रिंकु गोयल ने कहा की हमारे क्लब ने मुजफ्फरनगर को क्लीन और ग्रीन बनाने का अभियान छेड़ा गया है।muzaffarnagar1 मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण के लिए शुरू किया बड़ा अभियान

गत माह से हम लगातार पौधे लगा रहे है। पहले हमने चौड़ी गली स्थित डिवाइडर पर भी पौधे लगाए थे। आज सचिव मीनाक्षी मित्तल के द्वारा 51 पौधे वैदिक पुत्री स्कूल व मेहता क्लब के बाहर लगाए है।

विशिष्ठ अतिथी सभासद विपुल भटनागर ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए इनरव्हील क्लब द्वारा ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है और नागरिकों के लिए अनुकरणीय भी है।

muzaffarnagar2 मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण के लिए शुरू किया बड़ा अभियान

संतोष शर्मा पूर्व मण्डल चेयरमैन इनरव्हील ने कहा कि हमने इन पौधों को लगाने के साथ साथ उन्हें पालने के लिए माली को भी रखा है जो इनकी नियमित देखभाल करेगा जिस से हमारे लगाए पेड शत प्रतिशत बड़े वृक्ष का रूप ले कर हमें ऑक्सिजन देने का कार्य करे सभासद विकास गुप्ता , अमित गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आपातकाल भारतीय इतिहास का काला दिन क्यूँ?

Rani Naqvi

कंगना का साड़ी स्वेग बन रहा हैं ट्रेंड

mohini kushwaha

अमेरिकी उपराष्ट्रपति- सुरक्षा के लिए भारत को उपलब्ध होंगे नए संसाधन

Pradeep sharma