featured दुनिया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति- सुरक्षा के लिए भारत को उपलब्ध होंगे नए संसाधन

ldkfjgl अमेरिकी उपराष्ट्रपति- सुरक्षा के लिए भारत को उपलब्ध होंगे नए संसाधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा अब खत्म हो गई है। अमेरिका यात्रा के दौरान पूरी दुनिया की नजरें सिर्फ पीएम मोदी पर ही टिकी हुई थी। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी और उनकी अमेरिका यात्रा के ही चर्चे चल रहे थे। ऐसे में उनका यह दौरा खत्म होने के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दक्षिण एशिया में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत को जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात कही है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कहना है कि अमेरिका दक्षिण एशिया की सुरक्षा मजबूत करना चाहता है और इसके लिए अमेरिका भारत को जरूरी संसाधन तथा तकनीक मुहैया कराएगा। उपराष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत को अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सी-17 विमान तथा सी गाडर्यिन यूएवी बेचेगा।

ldkfjgl अमेरिकी उपराष्ट्रपति- सुरक्षा के लिए भारत को उपलब्ध होंगे नए संसाधन

उपराष्ट्रपति पेंस का कहना है कि इस बिक्री की मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। उनका कहना है कि इससे भारत के साथ सुरक्षा के लिए भागीदारी के महत्व के बार में पता लगता है। वही पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात में आतंकवाद को लेकर चर्चा हुई। दोनों ही देशों के नेताओं का आतंकवाद को लेकर एक सुर में आवाज उठी थी। दोनों देशों के नेताओं ने साझा बयान जारी करते हुए आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। वही उपराष्ट्रपति का मानना है कि भारत के साथ सुरक्षा साझेदारी काफी माइने रखती है। यह आतंकवाद को खत्म करने के लिए बेहद ही जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल अमेरिका ने भारत को एक बड़े डिफेंस साझेदार के रूप में स्वीकार कर एफ-16 विमान के भारत के निर्माण के समझौता तथा पीएम मोदी के अमेरिका जाने के बाद भारतीय नेवी के लिए के लिए गार्डियन ड्रोन को लेकर समझौते को भी मंजूरी मिली है। वही पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले अमेरिका की तरफ से एक बड़ा बयान जारी हुआ था। अमेरिका की तरफ से जारी बयान में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा था। दरअसल अमेरिका ने अंतरराष्ट्री आतंकी की श्रेणी में हिज्बुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी सैयद सलाउद्दीन को डाला था। वही अमेरिका के जरिए उठाए गए इस कदम के कारण पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है।

Related posts

मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर ईडी की छापेमारी, रिजॉर्ट में रूके हैं गुजरात कांग्रेस के विधायक

piyush shukla

अमेरिका ने की मांग, ईरान हमारे राजनीतिक कैदियों को जल्द करें रिहा

Breaking News

फतेहपुर: 20 लाख के आभूषण उड़ाने वाले बावरिया गैंग के शातिर गिरफ्तार

Shailendra Singh