Breaking News featured देश

मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर ईडी की छापेमारी, रिजॉर्ट में रूके हैं गुजरात कांग्रेस के विधायक

ed मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर ईडी की छापेमारी, रिजॉर्ट में रूके हैं गुजरात कांग्रेस के विधायक

कर्नाटक। गुजरात कांग्रेस के विधायकों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले उनके उनके गृहराज्य से पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी को टूटने से रोकने के लिए कर्नाटक के एक रिजॉर्ट में ठहराया था। लेकिन आज तड़के ईडी ने इस रिसॉर्ट पर छापेमारी की है। इसके साथ ही कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है। इस पूरी छापेमारी ने गोल्फ रिजॉर्ट के इन कमरों की भी तलाशी ली गई है, जिनमें कांग्रेस के विधायक रूके हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए राज्यसभा चुनाव तक विधायकों को यहीं रोकने की योजना बनाई थी।

ed मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर ईडी की छापेमारी, रिजॉर्ट में रूके हैं गुजरात कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस ने इस छापेमारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने साथ कहा है कि केन्द्र सरकार सरकारी मिशनरी का गलत प्रयोग कर रही है। कांग्रेस के विधायकों को डीके ब्रडर्स डी शिवकुमार और डी सुरेश कुमार की देखरेख में 40 विधायकों को गुजरात कर्नाटक के रिजॉर्ट में रखा गया है। ये रिजॉर्ट डी के शिवकुमार और डी के सुरेश कुमार की देखरेख में है। अब इस मामले में ईडी ने रिजॉर्ट के साथ डी के शिवकुमार के घर पर छापा मारा है।

 

 

डी के शिवकुमार कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। तो उनके भाई डी के सुरेश कुमार बेगलुरू ग्रामीण सीट से सांसद हैं। बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार का राज्य में राजनीतिक कद पार्टी में इतना बडा हो गया है कि कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनको देखा जा रहा है। फिलहाल इस छापेमारी के बाद कांग्रेस ने सीधा-सीधा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता के लिए सरकार किसी भी हद तक गिर सकती है। ये छापेमारी सरकार ने राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कराई है।

जबकि सूत्रों की माने तो ये छापेमारी ईडी ने इन विधायकों को पास चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई फंडिग या पैसे के लेने-देने कराने या फिर डीके शिवकुमार और डीके सुरेश कुमार के जरिए पैसे दिए जाये के मामले के बारे में जांच करने के लिए की है।

Related posts

तीर्थों की संगम स्थली कुरुक्षेत्र में शुरू हुए लक्षचंडी महायज्ञ में पहुंचे वैज्ञानिक, इस चीज का करेंगे शोध

Rani Naqvi

भारत के हिस्सों को अपना बताकर बुरा फंसा नेपाल..

Mamta Gautam

लखनऊ: राखियों की दुकानों पर लगा बहनों का तांता, खुश हुए दुकानदार

Shailendra Singh