featured देश बिहार राज्य

सुशील मोदी का लालू पर वार, बोले- बालू माफिया करता है आर्थिक मदद

sushil modi, accuses, lalu prasad, family, benifit, mafia

पटना। बिहार की राजनीति में ऐसा बदलाव आया कि पक्ष और विपक्ष में जुबानी हमलों का दौर लगातार जारी है। नीतीश की प्रेस कांफ्रेस के बाद बीते मंगलवार को नीतीश पर पलटवार करते हुए लालू ने प्रेस कांफ्रेंस की और नीतीश पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि नीतीश राजनीति के पलटूराम हैं। इसी के बीच सुशील मोदी ने लालू पर हमला किया है। सुशील ने लालू पर वार करते हुए बताया कि किस तरह बालू माफियाओं ने लालू को आर्थिक मदद दी है। बालू माफियाओं ने किस तरह लालू के परिवार और उनकी संपत्ति में निवेश किया और जल्द ही इस पर खुलासा किया जाएगा। सुशील ने आरोप लगाया कि बालू माफिया राजनीतिक दलों की मदद करता है। राजद की फंडिंग का मुख्य स्रोत बालू माफिया हैं। वे पूछते हैं कि लालू प्रसाद के परिवार का संबंध ऐसे बालू खनन से जुड़े लोगों से कैसे है?

sushil modi, accuses, lalu prasad, family, benifit, mafia
sushil modi

बता दें कि सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति होने का दावा किया था। सुशील मोदी ने कहा कि चाहे वह बालू माफिया हो, संगठित अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति हो या फिर बेनामी संपत्ति हो। वे भ्रष्टाचार के सभी तरह के मामलों में सरकारी कार्रवाई के लिए दृढ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही माफियाओं को जेल जाते देखेंगे और राहत की सांस लेंगे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा पटना में बन रहे सबसे बडे माल की मिट्टी को पटना के जैविक उद्यान में खपाने की जांच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे देखेंगे कि इसमें क्या कार्रवाई हुई है तथा आगे क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी घोटाला एक छोटा मामला है. ये मिट्टी खोदते-खोदते माल निकालने का मामला है।

Related posts

युनानी इतिहासकार ने गीजा के ग्रेट पिरामिड में ढूंढा नया तथ्य

Breaking News

गोवर्धन पीठाधीश्वर योगीराज गोलाकवासी कृष्णदास कंचन महाराज की तृतीय पुण्यतिथि में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन

Neetu Rajbhar

देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 27 दिन बाद 3 लाख कम केस, 4 हजार से ज्यादा मौत

Saurabh