Breaking News featured देश

भारत में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज, जून के बाद का ये है आंकड़ा

Covid-19

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी होती हुई नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत में जून के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 16 हजार मामले दर्ज किये गये. नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 1,02,24,303 हो गए. देश में वायरस से 252 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हो गई. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,432 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 6 महीनों में दर्ज किए गए दैनिक मामलों से सिर्फ 500 कम है.

जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 16 हजार मामले दर्ज

आपको बता दें 23 जून को भारत में कोरोनावायरस के 15,968 और एक दिन बाद 24 जून को 16,922 मामले दर्ज हुए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 24,900 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 98,07,569 हो गई. 70 फीसदी से ज्यादा मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आ रहे हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात शामिल है.

दुनियाभर में भारत सहित 180 देश इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8.12 करोड़ के पार जा चुका है. वहीं मृतकों की संख्या 17.73 लाख से ज्यादा हो चुकी है. पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश कर रही है. इसी बीच ब्रिटेन से कोरोना के नए स्ट्रेन की खबरे आई हैं. वहीं अब ये स्ट्रेन सिर्फ ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि कई देशों में पाया गया है.

भारत में भी मिले नए स्ट्रेन के मरीज
अब भारत में भी नए कोरोना स्ट्रेन के केस मिले हैं. देश में 6 संक्रमितों में यह वायरस मिला है. ये सभी लोग हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटे थे. इनमें से तीन सैम्पल को बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के इंस्टीट्यूट भेजा गया था.

Related posts

एयर चाइना ने भारतीयों और पाकिस्तानियों से बचने की दी सलाह

shipra saxena

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ वासियों को दी सौगात, 158 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Rahul

बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस: लगभग 6 में से 1 वृद्ध व्यक्ति करता है दुर्व्यवहार का अनुभव

bharatkhabar