Breaking News featured देश

यूएन में भारत ने उठाया मसूद का मुद्दा, फैसला नहीं लेने पर साधा निशाना

India raised Masood Azhar issue in UN यूएन में भारत ने उठाया मसूद का मुद्दा, फैसला नहीं लेने पर साधा निशाना

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने उरी आतंकी हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में आतंकी घोषित कराने के प्रयासों में तेजी लाई थी लेकिन चीन ने प्रयासों पर पानी फेरते हुए वीटो की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था जिसके बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के बारे में कोई फैसला नहीं लेने को लेकर यूएन को अनुत्तरदायी करार दिया है।

 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहा कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद इस मुख्य इकाई का मकसद शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखने का था लेकिन यह हमारे समय की जरूरतों को लेकर कई तरह से अनुत्तरदायी बन चुकी है और अपने समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने में निष्प्रभावी है। इसके साथ ही उन्होंने मसूद अजहर पर वीटो के अवधि को 6 महीने और बढ़ा देने पर महासभा पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद ने इसी सोच-विचार में 6 महीने निकाल दिए कि मसूद को आतंकी घोषित किया जाए या नहीं।

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा किसी को भी सिर्फ ये जानने के लिए 9 महीने का इंतजार करना पड़ता है कि क्या परिषद ने एकमात्र मुद्दे पर फैसला लिया होगा या नहीं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत ने सुरक्षा परिषद में भेदभाव का मुद्दा उठाया हो इससे पहले भी भारत कई बार इस मुद्दे को सभा में उठा चुका है।

गौरतलब है कि चीन ने 2 अक्टूबर को मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक आतंकी घोषित किए जाने के भारत के प्रस्ताव पर उसने वीटो की अवधि को फिलहाल 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया था। जिस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत की ओर से मार्च, 2016 में 1267 समिति को सौंपे गए आवेदन पर वीटो को पहले ही आगे बढ़ा दिया गया है।

Related posts

सावन का अंतिम सोमवार आज, काशी, संगम और चित्रकूट में उमड़ी भक्तों की भीड़

Shailendra Singh

‘अलीबाबा’ के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा सोमवार को होंगे रिटायर

rituraj

आजम खान को बेटे और पत्नी के साथ किया गया दूसरी जेल में शिफ्ट, जाने क्यों बदली जेल

Rani Naqvi