Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई

PM Modi congratulates ISRO on the successful launch of GSAT 18 पीएम मोदी ने जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी। मोदी ने इसे हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक और मील का पत्थर बताया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक और मील का पत्थर है।

 

बता दें जीसैट-18 48 ट्रांसपोंडर के साथ देश का नवीनतम संचार उपग्रह है, जो संचार संकेतों को प्राप्त और संचरित कर सकता है। इसका वजन 3,404 किलोग्राम है जो कि विस्तृत सी-बैंड और कू-बैंड्स पर सेवाएं देगा। इस उपग्रह का प्रक्षेपण बुधवार को किया जाना था लेकिन जीसैट-18 को ले जाने वाले यूरोपीय एरियन 5 रॉकेट का प्रक्षेपण खराब मौसम के कारण 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसे फ्रांस की कंपनी ‘एरियनस्पेस’ के एरियन 5 के प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया गया।

Related posts

राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

Rahul srivastava

पुलिस ने सुलझाई उन्नाव हत्याकांड की गुत्थी, हत्याकांड में दो लोगो की गिरफ्तारी

Aman Sharma

मुकुल रॉय पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड, थाम सकते हैं बीजेपी का दामन !

Pradeep sharma