featured यूपी

सावन का अंतिम सोमवार आज, काशी, संगम और चित्रकूट में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन का अंतिम सोमवार आज, काशी, संगम और चित्रकूट में उमड़ी भक्तों की भीड़

लखनऊः आज सावन का अंतिम सोमवार है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।

इस बार संगम नगरी प्रयागराज, बाबा की नगरी काशी और धार्मिक नगरी चित्रकूट में अंतिम सोमवार के मौके पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।

दर्शन के लिए उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

काशी में सावन के पहले सोमवार और अंतिम सोमवार का खास महत्व होता है। इस बार आखिरी सोमवार पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली। काशी में अंतिम सोमवार के दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी का भ्रमण करती हैं।

काशी में सावन के आखिरी सोमवार पर भगवान शिव के पंचमुख के अवतार की कथा पढ़ने और सुनने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस कथा को सुनने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

चित्रकूट में भी उमड़ी भक्तों की भीड़

वहीं, चित्रकूट के रामघाट पर स्थित महाराजधिराज मध्यम नाथ शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लग गई। यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भीड़ को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन करवाया जा रहा है।

ब्रह्माजी ने की थी भगवान शिव की स्थापना

रामघाट स्थित महाराजाधिराज मतगयेन्द्रनाथ शिव जी के बारे में कहा जाता है कि यहां पर स्वंय ब्रह्माजी ने भगवान शिव की स्थापना की थी और उन्हें यहां का राजा नियुक्त किया था। तभी से इस मंदिर को महाराजाधिराज मतगयेन्द्रनाथ शिवजी कहा जाने लगा। यहां हर सोमवार को भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ती है।

गौरतलब है कि सावन का महीना 22 अगस्त 2021, दिन रविवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस दिन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर धनिष्ठ नक्षत्र और शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। हिंदू पंचाग के मुताबिक ये छठा महीना है। वहीं, 23 अगस्त से भादो शुरु हो जायेगा।

Related posts

सीएए को लेकर हो रहे विरोध पर सीएम रावत के बयान के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

Rani Naqvi

आखिरकार भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची पर क्यों भड़के वाड्रा

kumari ashu

बिजली संकट से लखनऊ के लोगों को मिलेगी राहत, 15 अगस्त को मिलेगा नया बिजली घर

Aditya Mishra