featured दुनिया

‘अलीबाबा’ के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा सोमवार को होंगे रिटायर

'अलीबाबा' के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा सोमवार को होंगे रिटायर

नई दिल्ली: चीन की ई-कॉमर्स कंपनी ‘अलीबाबा’ के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा का कहना है कि वो सोमवार को रिटायर हो जाएंगे। वो शिक्षा क्षेत्र में मानव सेवा में जुट जाएंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए स्पेशल इंटरव्यू में मा ने कहा कि उनका रियाटरमेंट एक युग का अंत नहीं है बल्कि एक युग की शुरुआत है।

 

Jack Ma 'अलीबाबा' के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा सोमवार को होंगे रिटायर

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की UN के पूर्व महासचिव ने की तारीफ
दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकी लाल किले के पास से गिरफ्तार, दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले

उन्होंने कहा, “मुझे शिक्षा पसंद है। मैं अपना अधिक समय और पैसा इसी क्षेत्र में लगाऊंगा।” वो अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं और उन्होंने 17 और लोगों के साथ मिलकर 1999 में चीन के झेजियांग के हांगझू में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा की स्थापना की थी। आपको बता दें कि मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

 

जैक मा को चीन के कई घरों में पूजा तक जाता है। वहां के कई घरों में आप उनकी तस्वीरों को देख सकते हैं, जहां उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। हालांकि, जैक मा अलीबाबा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सदस्य बने रहेंगे और कंपनी का मैनेजमेंट देखेंगे।

 

जैक मा सोमवार को 54 साल के होने जा रहे हैं, इस दिन चीन में राष्ट्रीय अवकाश होता है और इसे चीन में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। अलीबाबा की सालाना कमाई लगभग 250 अरब युआन (40 अरब डॉलर) है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

राहत : झारखंड में 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल, 26 जनवरी से लागू होगी योजना

Rahul

महाराष्ट्र में महिला कॉन्स्टेबलों को मिली बड़ी राहत, 12 घंटे की जगह 8 घंटे करनी होगी ड्यूटी

Neetu Rajbhar

दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज, 100 किलोमीटर की दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Aman Sharma