Breaking News featured खेल

भारत को मिला कुश्ती में दूसरा गोल्ड, सुशील ने महज 80 सेकेंड में प्रतिद्वंदी को दी मात

17 5 भारत को मिला कुश्ती में दूसरा गोल्ड, सुशील ने महज 80 सेकेंड में प्रतिद्वंदी को दी मात

नई दिल्ली। भारत को पुरुष कुश्ती के 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल में हरियाणा के छोरे सुशील कुमार ने 14वां गोल्ड मेडल दिलवाया है। धाकड़ पहलवान सुशील ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के जोहनेस बोथा पर टूट पड़े और महज एक मिनट 20 सेकेंड में ही जीत हासिल कर ली। सुशील ने मैच की शुरुआत में ही जोहनेस को घेर लिया और 10-0 के भारी अंतर से दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी को मात दे दी। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशील का ये लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है।

17 5 भारत को मिला कुश्ती में दूसरा गोल्ड, सुशील ने महज 80 सेकेंड में प्रतिद्वंदी को दी मात

इसके अलावा कुश्ती में ही भारत की किरण ने कांस्य पदक के मुकाबले में मॉरिशिस की परिधवन को एक झटके में ही मात देते हुए भारत को कांस्य पदक दिलवा दिया। किरण ने खेल की शुरुआत में ही परिधवन पर हमला करना शुरु कर दिया। किरण ने भी सुशील की तरह ही परिधवन को 10-0 से मात देते हुए ये उपलब्धि हासिल की। भारत के कुश्ती पहलवान राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन 12 अप्रैल को भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाल दिया।

table 8 041218021521 भारत को मिला कुश्ती में दूसरा गोल्ड, सुशील ने महज 80 सेकेंड में प्रतिद्वंदी को दी मात

Related posts

मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!

mahesh yadav

बिहार: 24 घंटे में आए 12,604 नए मामले, सख्ती बढ़ाने की तैयारी में सरकार

pratiyush chaubey

विकास के कार्यों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने आहुत की अधिकारियों के साथ बैठक

piyush shukla