featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!

मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!

मध्यप्रदेशः विजयपुर से दो बार विधायक और राज्यमंत्री रहे बाबूलाल मेवरा ने बीजेपी से बगावत करते ही बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। हैरान करने वाली बात है कि 51 वर्ष तक जनसंघ और भाजपा में रहे बाबूलाल मेवरा अब विजयपुर से बीएसपी के प्रत्याशी हैं। गोरतलब है कि मेवरा ने भगवा झंडा छोड़कर नीले रंग का झंडा उठा लिया है। दिलचस्प है कि बीजेपी बदलने वाले बाबूलाल मेवरा भगवा रंग के कुर्ते को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। भगवा रंग के कुर्ते के साथ ही बाबूलाल मेवरा बसपा का नीला झंडा थामेंगे।

 

मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!
मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!

इसे भी पढ़े-#MeToo-एमजे अकबर ने दिया विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा,यौन शोषण के लगे थे आरोप

आपको बता दें कि बाबूलाल मेवरा ने 1967 में जनसंघ की सदस्यता ली थी। तब से उन्होंने भगवा रंग का कुर्ता व सफेद धोती और भगवा रंग की साफी हमेशा धारण की है। सन् 1980 में जनसंघ का नामकरण भाजपा में परिवर्तित हो गया। बता दें कि अब भी बाबूलाल मेवरा ने अपनी पोशाक नहीं बदली है। बताया जाता है कि इमरजेंसी के समय मीसाबंदी के तहत उन्हें जेल में रहना पड़ा।बाबूलाल आपातकाल में इसी पोशाक में 12 जुलाई 1975 से 3 फरवरी 1977 तक जेल में रहे। मेवरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह अब से नीले रंग की साफी पहनेंगे। साथ ही उन्हों ने कहा कि बसपा की विचारधारा को आगे ले जाने का काम करेंगे।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा। मध्यप्रदेश में इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा 15 साल से सत्ता पर काबिज है और इस बार सीएम शिवराज सिंह के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है। बसपा ने कांग्रेस को झटका देकर शिवराज की चुनौती की थोड़ा कम जरूर किया है लेकिन रास्ता आसान नहीं है।

महेश कुमार यादव

Related posts

देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर यूपी- सीएम योगी

Rahul

रॉबर्ट वाड्रा-गणेश जोशी में शक्तिमान को लेकर हुई बहस, एयरपोर्ट पर हंगामा

shipra saxena

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब तक 70 हजार से ज्यादा हुए मरीज 

Rani Naqvi