featured बिहार

बिहार: 24 घंटे में आए 12,604 नए मामले, सख्ती बढ़ाने की तैयारी में सरकार

corona 4 बिहार: 24 घंटे में आए 12,604 नए मामले, सख्ती बढ़ाने की तैयारी में सरकार

कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बिहार में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 12,604 मामले सामने आए, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 94,275 पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पटना समेत कई जिलों में रिकॉर्ड मामले

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 1837 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गया में 769, बेगूसराय में 611, सारण में 543, औरंगाबाद में 622, गोपालगंज में 195, भागलपुर में 654, बक्सर में 296, पश्चिमी चंपारण में 639, दरभंगा में 177, मधुबनी में 277, मुंगेर में 258, मुजफ्फरपुर में 458, पूर्णिया में 423, रोहतास में 187, सीतामढ़ी में 110, सीवान में 258 और वैशाली में 343 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा

देश के साथ-साथ राज्य में मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। एक हफ्ते से राज्य में हर दिन 50 के पार मौत हो रही हैं। वहीं सोमवार को 68 लोगों की मौत हुई तो 24 घंटे में ही ये आंकड़ा 85 पहुंच गया। जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 2307 के पास पहुंच गया है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए थे निर्देश

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि बढ़ते मामले को लेकर हर पहलू पर विचार करें और परिस्थिति के अनुसार जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जांच की रिपोर्ट जल्दी उपलब्ध कराई जाए। जिससे संक्रमितों का समय पर इलाज किया जा सकेगा।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 10 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बढ़ती कीमतों में कमी लाने की मांग की

Samar Khan

दार्जिलिंग में तनाव बरकरार, GJM ने किया अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान

Pradeep sharma