Breaking News featured देश

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बढ़ती कीमतों में कमी लाने की मांग की

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी पत्र लिखा हैं. जिसमे आवश्यक सामान की बढ़ती कीमतों में कमी लाने, जमाखोरी को नियंत्रित करने और आपूर्ति बढ़ाने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि खाद्य पदार्थों की कीमतों पर राज्य सरकार के नियंत्रण की शक्ति को फिर से बहाल किया जाए.

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार से आग्रह

ममता बनर्जी ने पीएम को पत्र में लिखा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि जमाखोरी को नियंत्रित करने, आपूर्ति को बढ़ाने तथा आवश्यक खाद्य पदार्थें की कीमतों में कमी लाने के लिए तुरंत कदम उठाए. क्योंकि जनता को बेहद किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अन्यथा राज्य सरकार की शक्ति को बहाल किया जाए कि वह कृषि उत्पाद, आपूर्ति, वितरण और बिक्री पर नियंत्रण कर सके.” साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम से आग्रह किया कि राज्यों को कृषि उत्पाद, आपूर्ति, वितरण और बिक्री पर नियंत्रण करने के लिए उपयुक्त कानून लाने की अनुमति दी जाए.

ममता ने कीमत बढ़ने पर जताई चिंता

ममता ने पत्र में कहा, “राज्य सरकार को इसकी शक्तियों से वंचित कर दिया गया हैं और वह आम जनता की दिक्कतों को देखते हुए मूकदर्शक बनी नहीं रह सकती हैं क्योंकि आलू और प्याज जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें आसामन छू रही हैं.”

कई वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं से किया बाहर

बता दें कि संसद ने 23 सितम्बर को आवश्यक खाद्य पदार्थ (संशोधन) विधेयक पारित कर अनाज, दाल, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर कर दिया था.

 

Related posts

सरकार के दो मंत्रियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पूरी करेंगे ऑक्सीजन और बेड की मांग

Aditya Mishra

घटनास्थल का जायजा लेने तपोवन पहुंचे सीएम, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Aman Sharma

शीतलहर ने रोक दी वाहनों की रफ्तार, अलाव का सहारा ले रहे लोग

Aman Sharma