featured खेल

ODI: इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला आज

india england 2 ODI: इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला आज

इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया 36 सालों से बने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है और उसके पास आज मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

लगातार 6 वनडे सीरीज जीतने पर होगी नजर

इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 36 साल से टीम इंडिया एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। और 1-0 की बढ़त के चलते भारतीय टीम के पास आज अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 सीरीज जीतने का मौका है। दरअसल  इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में 1984-85 में 4-1 से वनडे सीरीज जीती थी । जिसके बाद से 1992/93 और 2001/02 में खेली गई 6-6 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही थी। वहीं भारतीय टीम ने 2005-06 में अपने घर में इंग्लैंड को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद से भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती।

इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

टेस्ट मैच और फिर टी-20 हारने के बाद अब इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज हारने की कगार पर खड़ी है।बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 66 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिसके बाद अब इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए दोनों मैच जीतने जरूरी हो गए हैं।

कप्तान इयॉन मॉर्गन, श्रेयस अय्यर टीम से बाहर

इंग्लैंड के लिए करो या मरो मुकाबले में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि उनके कप्तान इयॉन मॉर्गन के साथ-साथ बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हो चुके हैं। जिनकी जगह आज सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

Related posts

जाने यस बैंक की अर्श से लेकर फर्श तक की पूरी कहानी, कैसे 0 तक पहुंचा यस बैंक

Rani Naqvi

ब्राजील फुटबॉल टीम को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश

Rahul srivastava

बहरीन के प्रधानमंत्री ने दाना मांझी को आर्थिक सहायता देने का किया एलान

shipra saxena