featured Breaking News देश

बहरीन के प्रधानमंत्री ने दाना मांझी को आर्थिक सहायता देने का किया एलान

dana manjhi khalifa बहरीन के प्रधानमंत्री ने दाना मांझी को आर्थिक सहायता देने का किया एलान

ओडिशा। अपनी पत्नी के शव को कंधे पर टांगकर ले जाने वाले दाना मांझी की पिक्चर जैसे ही वायरल हुई राजनीतिक गलियारों में ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा और सिस्टम की नाकामी भी साफ दिखी। लेकिन इस घटना से बहरीन के प्रधानमंत्री को काफी दुख हुआ और उन्होंने दाना मांझी को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

dana manjhi & khalifa

मिली जानकारी के अनुसार बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा दाना मांझी की खबर सुनकर मायूस हो गए और उनके अंदर परिवार की मदद करने की इच्छा जागी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मानवीय भाव के साथ बहरीन में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उस शख्स की आर्थिक मदद के लिए राशि दान की। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दाना मांझी को कितने पैसे और कब दिए जाएंगे।

बता दें ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना में दाना मांझी को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। जिस अस्पताल में महिला की मौत हुई थी, उस अस्पताल ने कथित तौर पर शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद मांझी ने अपनी पत्नी के शव को कंधे पर टांग कर ले जाने वाली पिक्चर काफी वायरल हो गई थी।

Related posts

जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

Trinath Mishra

कांवड़ियों को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, बजेंगे लाउड स्पीकर और डीजे

piyush shukla

सावन का तीसरा सोमवार है बहुत खास, बन रहे हैं शुभ संयोग

mohini kushwaha