Breaking News featured देश बिज़नेस

जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

3fdd45dc 0433 4bca b096 9fb171bfca76 जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

नई दिल्ली। आधुनिक युग के बढ़ते दौर के साथ आजकल सब डिजिटल हो गया है। इसी के साथ धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। जिसके चलते बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को आसानी से ज्यादा सुविधा पहुंचाने के लिए नई-नई स्कीम चलाई जा रही है। इसके साथ ही बैंकों द्वारा अब एक ग्रीन पिन जनरेट करने की बात कहीं जा रही है। एसबीआई द्वारा दी जा रही ग्रीन पिन सुविधा ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए फायदेमंद हैं और इससे पेपरलेस बैंकिंग की दिशा में एक अच्छी पहल होगी। ग्रीन पिन के इस्तेमाल करने पर कर्मचारियों को एटीएम पिन साथ रखने की जरूरत नहीं होती है और यह सुविधा पिछले चार साल से बैंक द्वारा दी जा रही है।

अब एटीएम पिन साथ रखने की जरूरत नहीं-

बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ग्रीन पिन की सुविधा दी है। ये सुविधा एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, आईवीआर और एसएमएस जैसे कई तरह के चैनलों के जरिए डेबिट कार्ड पिन आसानी से बनाने का तरीका है। ग्रीन पिन सुविधा ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए फायदेमंद हैं और यह पेपरलेस बैंकिंग की दिशा में एक अच्छी पहल साबित हो रही है। ग्रीन पिन के इस्तेमाल करने पर कर्मचारियों को एटीएम पिन साथ रखने की जरूरत नहीं होती है और यह सुविधा पिछले चार साल से बैंक द्वारा दी जा रही है। गौरतलब है कि एसबीआई बैंक ने कुछ दिन पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक 40 सेकेंड की वीडियो पोस्ट कर स्टेप वाइज बताया था कि कैसे ग्रीन पिन जनरेट किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक ने लिखा था कि हमारे टोल-फ्री आईवीआर सिस्टम के जरिए अपने डेबिट कार्ड पिन या ग्रीन पिन को जनरेट करने के ये आसान स्टेप हैं। कस्टमर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं।

ग्रीन पिन जनरेट करने के ये हैं सभी स्टेप्स-

1-सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।

2- इसके बाद एटीएम डेबिट कार्ड से जुड़ी सेवा के लिए 2 दबाएं और फिर पिन जनरेट करने के लिए 1 दबाएं।

3- अगर आपने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल की है तो 1 दबाएं या किसी एजेंट से बात करनी है तो 2 दबाएं।

4- अब एटीएम कार्ड के आखिर 5 अंकों को दर्ज करें, जिसके लिए आप ग्रीन पिन जनरेट करना चाह रहे हैं।

5- इन आखिरी के पांच अंकों की पुष्टि के लिए 1 दबाएं।

6- एटीएम कार्ड के अंतिम पांच अंकों को दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाएं।

7- अगले स्टेप में खाता संख्या के आखिरी के 5 अंक दर्ज करें।

8- खाता संख्या के आखिरी के 5 अंकों को दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाएं।

9- इसके बाद अपनी डेथ ऑफ बर्थ डालें और ऐसा करते ही आपका ग्रीन पिन जनरेट हो जाएगा।

10- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ग्रीन पिन आ जाएगा।

 

Related posts

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आगामी कुम्भ मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी

Rani Naqvi

दिल्ली के तीन जेलों में कोरोना विस्फोट, 66 कैदियों और 48 जेल पॉजिटिव

Rahul

पी चिदंबरम के बेटे के 9 ठिकानों पर CBI की रेड, कई मामलों में की जा रही जांच

Rahul